आखिर क्यों अहमदाबाद टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाडियों का वजह 5 किलो तक घट गया, बेन स्टोक्स ने किया खुलासा
भारत ने इंग्लैंड को हाल ही में हुए टेस्ट श्रृंखला में तीन – एक से पटखनी दी। भारत ने पहले मैच में पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी की और अगले तीनों मैच में इंग्लैंड को हराया। आखिरी टेस्ट से पहले खबर आई कि इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ी बीमार हैं। हालाँकि, इंग्लैंड ने इस मैच के लिए बढ़िया टीम मैदान में उतारी थी। अब इंग्लैंड के बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने जो खुलासा किया है वो चौका देने वाला है।
दरअसल, बेन स्टोक्स ने खुलासा किया है अहमदाबाद में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के दौरान उनकी टीम के कई खिलाड़ियों का वजन गिर गया था। सौ या दो ग्राम नहीं, बल्कि खिलाड़ियों का 5-5 किलो तक वजन कम हो गया था। स्टोक्स ने बताया कि चौथे टेस्ट के दौरान मेरा वजन 5 किलोग्राम तक कम हो गया था। सिर्फ स्टोक्स इकलौते खिलाड़ी नहीं थे, जिनका वजन कम हुआ था। कई और खिलाड़ी भी इसकी चपेट में आए थे।
29 साल के बेन स्टोक्स ने बताया कि 41 डिग्री सेल्सियस गर्मी में खेलने की वजह से इंग्लैंड के खिलाड़ियों का वजन गिरा। गर्मी की वजह से इंग्लैंड के खिलाड़ियों को मुश्किल आई। स्टोक्स ने डेली मिरर के बताया कि इंग्लैंड के कई खिलाड़ी बीमार हो गए थे। स्टोक्स ने बताया, “मेरा वजन 5 किलो, डोम सिब्ले का 4 किलो और जेम्स एंडरसन का वजन 3 किलो गिर गया था। जैक लीच कई बार मैदान छोड़कर टॉयलेट गए और वहां ज्यादा समय बिताया।”