NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
जोधपुर हिंसा की आग में सुलग रहा पूरा राजस्थान!

राजस्थान में जोधपुर में झंडे के पीछे जन्मी हिंसा अभी शांत नहीं हुई थी कि अब इस आग में भीलवाड़ा भी सुलगने लगा है। सांगानेर में बुधवार रात को दो युवकों के साथ एक दर्जन से ज्यादा नकाबपोशों ने मारपीट करके उनकी बाइक जला दी। मामले से गुस्साए लोगों ने घायलों को अस्पताल भी नहीं ले जाने दिया। अब ऐसा उन्होंने क्यों किया आइए पूरी खबर में देखते हैं।

दरअसल भीलवाड़ा के SP एसपी आदर्श सिद्धू ने बताया कि घटना बुधवार रात करीब दस बजे की है। यहां सांगानेर के करबला रोड पर बैठे हुए दो युवक आजाद और सद्दाम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। बड़ी बात तो ये है कि हमले के बाद से दोनों युवक सदमे में हैं क्योंकि उन्हें ये ही नहीं पता कि आखिर उन्हें निशाना क्यों बनाया गया है।

वहीं इस हमले से नाराज लोगों ने पहले तो हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और फिर युवकों को इलाज के लिए अस्पताल भी नहीं ले जाने दिया। हालांकि, पुलिस-प्रशासन की समझाइश के बाद घायलों को जिला अस्‍पताल में भर्ती करा दिया गया। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है।

घायलों को अस्पताल ले जाने के बाद भी शहर में तनाव कम नहीं हुआ। हालात को देखते हुए सांगानेर इलाके में 33 थानों के 150 से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है। वहीं, गुरुवार सुबह पूरे जिले में इंटरनेट बंद कर दिया गया।

जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है, वहीं घटनास्थल के आसपास और शहर से बाहर जाने वाले रास्तों पर CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। लोगों से पूछताछ कर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।

राजस्थान में लगातार बढ़ती हिंसा की खबरें एक बात की ओर साफ इशारा करती हैं कि यहां की गहलोत सरकार इन मामलों में लापरवाही करती साफ दिख रही है। आखिर में गहलोत सरकार से देश एक ही सवाल पूछ रहा है कि जोधपुर से भीलवाड़ा और अब भीलवाड़ा के बाद?