ईपीएफओ ने मई में जोड़े 16.82 लाख नए मेंबर्स, 22-25 साल के लोगों की संख्या बढ़ी
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने मई, 2022 में 16.82 लाख नए अंशधारक जोड़े हैं।
यह आंकड़ा मई, 2021 में ईपीएफओ से जुड़ने वाले 9.2 लाख अंशधारकों की तुलना में लगभग 83 प्रतिशत अधिक है। यह बताता है कि संगठित क्षेत्र में रोजगार बढ़े हैं।
श्रम मंत्रालय ने बयान में कहा कि ईपीएफओ के बुधवार को जारी मई, 2022 के संगठित क्षेत्र में नियमित वेतन पर रखे गये लोगों (पेरोल) के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, उसके अंशधारकों की संख्या में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में शुद्ध रूप 7.62 लाख की बढ़ोतरी हुई है।
आंकड़ों से अनुसार, मई में जोड़े गए कुल 16.82 लाख अंशधारकों में करीब 9.60 लाख अंशधारकों को कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम, 1952 के तहत पहली बार जोड़ा गया है।
EPFO adds 16.82 lakh net subscribers, around 9.60 lakh new members, during May 2022.
For More details: https://t.co/U2GlaipnQi
Payroll Data Link : https://t.co/NZ7MnGJf9R @PMOIndia @byadavbjp @Rameswar_Teli @PIB_India @MIB_India @mygovindia @DDNewsHindi
— EPFO (@socialepfo) July 20, 2022
उम्र के आधार पर पेरोल आंकड़ों के मुताबिक, मई, 2022 के दौरान सबसे अधिक इजाफा 22-25 वर्ष के आयु वर्ग में हुआ। इस दौरान इस आयु वर्ग के 4.33 लाख सदस्य जुड़े।
आंकड़ों के मुताबिक, ईपीएफओ से जुड़ने वाले अंशधारकों में सबसे अधिक इजाफा महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा और दिल्ली में हुआ है। इन राज्यों ने मई, 2022 के दौरान शुद्ध रूप से करीब 11.34 लाख नए अंशधारक जोड़े, जो कुल संख्या का 67.42 फीसदी बैठता है।
मई में ईपीएफओ से जुड़ने वाली महिलाओं की संख्या शुद्ध रूप से 3.42 लाख रही है। इस दौरान ईपीएफओ से जुड़ने वाले कुल लोगों में महिलाओं की हिस्सेदारी 20.39 फीसदी रही है।