NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कोविशील्ड वैक्सीन लेने वाले को युरोप नही दे रहा वीजा, इस मामले को सुलझाएंगे पूनावाला

देश में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए तेजी से कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। देश में फिलहाल, अधिकतर लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन दी जा रही है, लेकिन इससे जुड़ी एक खबर ने विदेश जाने की तैयारी करने वाले यात्रियों की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल, कोविशील्ड को अभी कई देशों ने अपने यहां मान्यता नहीं दी है। वहीं कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वाले यात्रियों को यूरोपीय संघ के देश अपने यहां आने की इजाजत नहीं देंगे। 

अदार पूनावाला ने सोमवार को ट्वीट करके लिखा कि मुझे पता चला है कि भारतीयों ने कोविडशील्‍ड लगवाई हैं उन्‍हें यूरापे के देशों में यात्रा करने में समस्‍या आ सकती है। पूनावाला ने आगे लिखा मैं भरोसा दिलाता हूं कि इस समस्‍या को मैं जल्‍द से जल्‍द सुलझा दूंगा। पूनावाला ने कहा एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड वैक्सीन के बाद अधिकारियों से बात की है, जिसे उनकी कंपनी द्वारा निर्मित किया जा रहा है। “मुझे एहसास है कि बहुत से भारतीय जिन्होंने COVISHIELD लिया है, उन्हें यूरोपीय संघ की यात्रा के साथ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, मैं सभी को विश्वास दिलाता हूं, मैंने इसे उच्चतम स्तर पर उठाया है और उम्मीद है कि इस मामले को जल्द ही, दोनों नियामकों और राजनयिक स्तर पर हल किया जाएगा।

बता देन कि, यूरोपीय संघ ग्रीन पास के लिए केवल एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के वैक्स्जर्वरिया संस्करण को ही मान्यता दिया है, जो ब्रिटेन या यूरोप निर्मित है। वहीं कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों में निम्न और मध्यम आय वाले भारतीय शामिल हैं। बता दें कि कोविशील्ड को डब्ल्यूएचओ से भी मंजूरी मिल चुकी है। इसके बाद भी यूरोपियन संघ की ओर से वैक्सीन को मंजूरी नहीं दी गई है।