NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
एक सरपंच ऐसा भी, जो हेलीकॉप्टर से पहुंचा शपथ देने तो लोगों ने कहा

महाराष्ट्र: बॉलीवुड की मसाला फिल्मों में हीरो की हेलीकॉप्टर से एंट्री तो देखी होगी, लेकिन एक सरपंच को गांव में उड़नखटोले से आकर शपथ लेते नहीं देखा होगा। लेकिन महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में एक सरपंच ने फिल्मी स्टाईल में कुछ ऐसा ही कारनामा दिखाया है। जिसकी सूबे में जोरदार चर्चा है।

अहमदनर की संगमनेर तहसील के आंबी दुमाला गांव के सरपंच जिलंदर गागरे शपथ लेने के लिए सीधे हेलीकॉप्टर से पहुंचे। मजे की बात यह है कि मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तरह इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। सरपंच के स्वागत में 12 बैलगाड़ियों का जुलूस निकला।

पता चला है कि आंबी दुमाला गांव के निवासी जालिंदर गागरे की पुणे में कई कंपनियां हैं। उन्होंने गांव के कई युवकों को रोजगार दिया है। वे व्यावसायिक कारणों से पुणे में रहते हैं, लेकिन अपने गांव से जुड़े भी हुए हैं।

उन्होंने गांव के समग्र विकास के उद्देश्य से चुनाव लड़ा और उनके पैनल ने 9 में से 9 सीटें जीतीं। संयोगवश इस बार सरपंच पद सामान्य व्यक्ति के लिए खुला था, ऐसे में जालिंदर गागरे सरपंच बन गए।


ये भी पढ़े -: भारतीय नौसेना ने पांच डाइविंग सपोर्ट क्राफ्ट (डीएससी) के अधिग्रहण के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए


Subscribe to our channels on Facebook & Twitter