कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी सीएम योगी नवरात्र में रख रहे उपवास
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए राजधानी लखनऊ के एसजीपीआई में बेड आरक्षित कर दिया गया है। उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ी तो थर्ड फ्लोर के प्राइवेट रूम में भर्ती किया जाएगा। इस कमरे को पूरी तरह सुसज्जित कर दिया गया है। फिलहाल कोरोना पॉजिटिव हुए मुख्यमंत्री अपने आवास पर ही सरकारी काम काज का निपटारा कर रहे है।
मालुम हो कि कोरोना संक्रमित होने के बावजूद सीएम योगी ने नवरात्र में उपवास जारी रखे हुए हैं। उन्होंने पूरे 9 दिन का उपवास रखा है। मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास पर ही आइसोलेट रहते हुए दिनचर्या पूरी कर रहे हैं। वह वर्चुअली सारा कामकाज निपटा रहे हैं। गुरुवार को भी उन्होंने करीब डेढ़ घंटे तक टीम-11 के अधिकारियों के साथ कोरोना के नियंत्रण की रणनीति पर विचार विमर्श किया। मुख्यमंत्री आवास पर डॉक्टरों टीम योगी के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखे हुए हैं।
शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं। सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 14, 2021
इन्हीं व्यस्तताओं के बीच हर 2 घंटे पर मुख्यमंत्री के बुखार पल्स रेट, ब्लड प्रेशर व ऑक्सीजन लेवल का पूरा ब्यौरा तैयार कराया जा रहा है। डॉक्टर उनके स्वास्थ्य की सघन निगरानी कर रहे हैं। स्वास्थ्य परीक्षण की रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर उन्हें चिकित्सकीय परामर्श दे रहे हैं। मुख्यमंत्री अपने आवास पर आइसोलेशन में रहते हुए कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुसार उपचार करा रहे हैं। एहतियात के तौर पर एसजीपीजीआई में उनके लिए बेड भी आरक्षित करा दिया गया ताकि जरूरत पड़े तो उन्हें भर्ती कराया जा सके।
ये भी पढ़े-सावधान: सिर्फ सूखी खांसी, सर्दी जुकाम ही नहीं डायरिया और पेट दर्द … नए लक्षण