iPhone 13 Pro पर चाकू और हथोड़े का भी नहीं हुआ असर, लेकिन बाद में हुआ यह हाल
Apple की iPhone 13 Series काफी पॉपुलर है। लोग इसको काफी पसंद भी कर रहे हैं। सेल में सस्ता होते ही लोग इसको खरीद भी रहे हैं। कई लोगों के लिए स्मार्टफोन में iPhone उनकी पहली पसंद होता है। ऐसे में अक्सर यूजर्स फोन्स की मजबूती चेक करने के लिए तरह-तरह के एक्सपेरीमेंट करते रहते हैं। इस एक्सपेरीमेंट का यूट्यूब पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे एक यूट्यूबर्स इस फोन की मजबूती चैक करने के लिए iPhone के साथ तरह-तरह के एक्सपेरीमेंट कर रहा है। एक फेमस यूट्यूबर TechRax ने iPhone 13 Pro का स्क्रीन टेस्ट किया और उन्होंने स्क्रीन की मजबूती चैक करने के लिए फोन पर चाकू और हथौड़े मारे। तो आइए देखिए कि वीडियो में क्या हुआ।
iPhone 13 Pro Hammer & Knife Scratch Test!https://t.co/2Pw6yXBt7f
— Taras Maksimuk (@TechRax) September 24, 2021
TechRax ने सबसे पहले iPhone 13 Pro Unboxing की और डिब्बे से निकालकर उन्होंने फोन के ऊपर से पन्नी उतारी और स्वीच ऑन किया। उन्होंने नए iPhonr 13 Pro को डेस्क पर रखा और इसकी स्क्रिन पर चाकू मारकर इसकी मजबूती टेस्ट की, लेकिन फोन पर चाकू का कोई असर नहीं हुआ। फोन को जरा भी खरोंच नहीं आई।
इसके बाद TechRax ने हाथ में हथौड़ा लिया और स्क्रीन पर जोर-जोर से मारने लगे। कई बार लगातार हथौड़ा मारने के बाद स्क्रिन पर कुछ भी नहीं हुआ लेकिन जिस वक्त यूट्यूबर ने आईफोन पर जोर से हथौड़ा मारा, तब जाकर iPhone की स्क्रीन चटक गई।
वायरल हो रहा Video
इस वीडियो को TechRax ने काफी पहले पिछले साल 24 सितंबर को शेयर किया था, लेकिन यह वीडियो अब वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर अब तक 16 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और 42 हजार से ज्यादा लाइक्स और 4 हजार से ज्यादा कमेंट्स किये गये हैं। आपको बता दें कि TechRax के यूट्यूब पर 75 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं, वो ऐसे ही फोन और टेक से रिलेटेड वीडियो शेयर करते हैं, जिन्हें लोग देखना काफी पसंद करते हैं।