आज भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी किसानी कर अपने ही खेत पर सोते हैं, अभिनेता ने कहा- ‘पेशेवर से मैं कलाकार हूं, लेकिन दिल से किसान’
बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपने होमटाउन ‘बुढाना’ में हैं। लॉकडाउन के बाद से वह अपना ज्यादा से ज्यादा समय बुढाना में बिताते हैं। अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ज़ी न्यूज़ को कहा है कि उन्होंने अपना सारा काम घर से ही करना शुरू कर दिया है। उन्होंने अंग्रेजी वेबसाइट स्पॉटब्वॉय से बातचीत की।
अपने होमटाउन में ज्यादा समय बिताने को लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, ‘लॉकडाउन के बाद से मैं अपना ज्यादा समय बुढाना में बिता रहा हूं। मुंबई में काम ठप हो गया है, तो मैं घर आ गया। इसके बाद से मैं अपना कुछ समय मां के साथ बिताता हूं और फिर वापस चला जाता हूं। लेकिन जब मुंबई में कोई काम नहीं होता है तो मैं यहां रुक जाता हूं। देखते-देखते एक साल निकल गया और मुझे एहसास हुआ कि मैं अपने होमटाउन में कितना खुश रहता हूं।’
नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने होमटाउन में रहकर खेती भी करते है। ऐसे में उन्होंने कहा की ‘पेशेवर तौर पर मैं कलाकार हूं, लेकिन दिल से मैं किसान हूं। मुझे जमीन से जुड़े रहना काफी पसंद है। मुझे खुशी होती है जब मैं जमीन पर काम करता हूं। जब मैं बुढाना में होता हूं, मैं अपने खेत पर ही सोता हूं। खेती करने में मुझे बहुत खुशी मिलती है। यह मेरे लिए भी कलाकार होना उतना ही महत्वपूर्ण है। खेती और अभिनय मेरे पास स्वाभाविक रूप से आते हैं। बाकी सब दिखावा है। मैंने हाल ही में कुछ दिलचस्प प्रोजेक्ट साइन किए हैं।’
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की काम की बात करे तो वह अपनी कई फिल्मों को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं। वह जल्द फिल्म ‘बोले चुड़ियां’, ‘जोगीरा सारा रा रा’, ‘संगीन’ और ‘हीरोपंती 2’ में नज़र आने वाले हैं। इन दिनों वह फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं।