एग्जिट पोल: तो इस तरह से नंदीग्राम सीट हार जाएगी दीदी, सुभेंदु अधिकारी का…

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव कोरोना महामारी और कितने हिंसाओं के बीच आठ चरणों का मतदान कल संपन्न हो गया ।बंगाल की सबसे हॉटस्पॉट सीट माने जाने वाली नंदीग्राम की रही। इस सीट पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कभी उनके सहयोगी रहे शुभेंदु अधिकारी के बीच कांटे की लड़ाई है। बंगाल चुनाव में सभी की नजरें इसी सीट पर टिकी हुई हैं। इंडिया टीवी के एक्जिट पोल में नंदीग्राम सीट बीजेपी के खाते में जाती हुई दिख रही है।

ग़ौरतलब है कि इस सीट पर 2009 के उपचुनाव से तृणमूल कांग्रेस का दबदबा रहा है। 2016 के विधानसभा चुनाव में बतौर टीएमसी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी की जीत हुई थी। उन्होंने लेफ्ट उम्मीदवार अब्दुल कबीर शेख को 81 हजार से अधिक मतों से हराया था। उन्हें ममता कैबिनेट में मंत्री भी बनाया गया था। हालांकि इस विधानसभा चुनाव से पहले अधिकारी ने बीजेपी का दामन थाम लिया। इसके बाद ममता बनर्जी ने इसी सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी।

शुभेंद्र अधिकारी से पहले नंदीग्राम सीट पर बतौर टीएमसी उम्मीदवार फिरोजा बीबी ने दो बार जीत दर्ज की। इस विधानसभा चुनाव में  ममता बनर्जी ने इसे प्रतिष्ठा की लड़ाई बना दिया। उन्होंने लगभग एक सप्ताह तक नंदीग्राम में डेरा डाले रखा। एक अप्रैल को इस सीट पर 88 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

पश्चिम बंगाल में विधानसभा की 294 सीटें हैं, जिनमें से बीजेपी ने 200 से ज्यादा पर जीत का दावा किया है। होम मिनिस्टर अमित शाह कई बार अबकी बार, 200 पार का नारा दोहरा चुके हैं।