NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
एग्जिट पोल: केरल में लेफ़्ट का सत्ता बरकरार, नहीं चला राहुल का रंग

केरल में सभी चैनलों के एक्ज़िट पोल के अनुसार लेफ़्ट अपना सत्ता बरकरार रख रही है, इसमें लेफ्ट गठबंधन को बड़ी जीत के रूप में दिखाया जा रहा है। इस पोल के मुताबिक, राहुल गांधी का रंग केरल में नहीं दिख पाया है और कांग्रेस, लेफ्ट गठबंधन के मुकाबले काफी पीछे दिख रही है।

एलडीएफ- 104 से 120 सीटें (47 फीसदी वोट प्रतिशत)
यूडीएफ- 20 से 36 सीटेॆ (38 फीसदी वोट प्रतिशत)
एनडीए- 02 सीटें (12 फीसदी वोट प्रतिशत)
अन्य-1 (3 फीसदी वोट प्रतिशत)

एबीपी-सी वोटर के एग्जिट पोल: इस एग्जिट पोल में एलडीएफ और यूडीएफ के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है। यहां मुकाबला जरूर करीबी है, मगर बढ़त एलडीएफ को ही है। 

एलडीएफ- 71 से 77 सीटें 
यूडीएफ- 62 से 68 सीटें
एनडीए- 0 से 2 सीटें
अन्य- 0
रिपब्लिक-एसीएनएक्स एग्जिट पोल: इस एग्जिट पोल ने भी केरल में लेफ्ट की सरकार बरकरार रहने का अनुमान जताया है।
एलडीएफ- 72 से 80 सीटें
यूडीएफ- 58 से 64 सीटें
एनडीए- 1 से पांच सीटें
अन्य- शून्य

टीवी 9 भारतवर्ष- पोलस्ट्रे एग्जिट पोल
एलडीएफ- 72 से 80 सीटें
यूडीएफ- 59 से 69 सीटें
एनडीए-0 से 2 सीटें
अन्य- 0 से 6 सीटें
न्यूज 24 – टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल
एलडीएफ- 93 से 111 सीटें (43 से 49 फीसदी वोट प्रतिशत)
यूडीएफ- 26 से 44 सीटें (31 से 37 फीसदी वोट प्रतिशत)
एनडीए- 0 से 6 सीटें  (11 से 17 फीसदी वोट प्रतिशत)
अन्य- 0 से तीन सीटें (3 से नौ फीसदी वोट प्रतिशत)

पिछले विधानसभा चुनाव में केरल के नतीजे
भाजपा- 1
सीपीआई- 19
सीपीआई(एम) 58
कांग्रेस- 22
एनसीपी- 2
आईयूएमएल- 18
जेडीएस- 3
केरल कांग्रेस (एम)- 1
अन्य-11
एक नजर में केरल विधानसभा सीट
केरल : 140 सीट
चरण: 01
मतदान: छह अप्रैल
2016 : एलडीएफ ने 77 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी


ये भी पढ़े –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn