NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
एक्सपर्ट ने किया बड़ा खुलासा, कोरोना से ठीक हुए मरीज़ों को बदल देना चाहिए टूथब्रश

देश कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है। सरकार की सारी कोशिशें नाकाम होती दिख रही है। ऐसे में विशेषज्ञों और डॉक्टर अपनी अपनी राय रख रहे है। वह अपनी बेहतर सुझाव के जरिए लोगों को जागरूक कर रहे है। ताकी संक्रमण पर काफ़ी हद तक काबू पाया जा सके।-अलग राज्यों में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। इसी बीच कोरोना वायरस को लेकर अब एक और डराने वाली खबर सामने आई है। दरअसल कुछ रिसर्च में यह पता चला है कि कोरोना वायरस से संक्रमित होकर ठीक हुआ शख्स फिर से संक्रमण का शिकार भी हो सकता है। ऐसे में विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले किसी भी मरीज को ठीक होने के बाद तुरंत अपना टूथब्रश बदलना चाहिए।

आकाश हेल्थकेयर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की वरिष्ठ दंत विशेषज्ञ डॉक्टर भूमिका मदान ने इस बात पर सहमति जताते हुए कहा कि वो मौसमी फ्लू, खांसी या जुकाम के मरीजों को भी ठीक होने के बाद अपना टूथब्रश बदलने की सलाह देती हैं। डॉ. भूमिका मदान ने बताया, ‘हम कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों को सलाह दे रहे हैं कि कोविड के लक्षण दिखने के 20 दिन बाद वो अपना टूथब्रश बदल दें। इसकी वजह यह है कि टूथब्रश पर समय के साथ वायरस की मौजूदगी ऊपरी श्वसन तंत्र में संक्रमण का कारण बनती है।’

वहीं दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में डेंटल सर्जरी के एचओडी डॉ. प्रवेश मेहरा ने बताया, ‘जो मरीज कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो रहे हैं, उन्हें रिकवरी के तुरंत बाद अपना टूथब्रश बदल देना चाहिए। ऐसा करने से कोई मरीज ना केवल दोबारा संक्रमित होने से बच सकता है, बल्कि मरीज के बाथरूम का इस्तेमाल कर रहे परिवार को बाकी लोग भी सुरक्षित रहेंगे।’