काबुल में हुआ विस्फोट: कार में रखा था विस्फोटक, धमाके में कई लोगों के मारे जाने की खबर

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक धमाके की खबर आ रही है। जिसमें कई लोगों की मौत हो गई। टोलो न्यूज के मुताबिक, विस्फोट काबुल के बटखक स्क्वॉयर में हुआ। यहां एक कार में विस्फोटक रखा गया था, जिससे धमाका हुआ है।
विस्फोट की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। इससे पहले सोमवार को काबुल में एक साइकिल में विस्फोटक रखा गया था, जिसमें धमाका हुआ था।

हजरत जकारिया मस्जिद में हो चुके हैं धमाके
वहीं 25 मई को बल्ख प्रांत की राजधानी में तीन विस्फोट हुए थे, जिसमें करीब 9 लोगों की मौत हुई जबकि 15 लोग घायल हो गए थे। उसी दिन काबुल शहर की शरीफ हजरत जकारिया मस्जिद में हुए विस्फोट में करीब 2 नमाजियों की जान चली गई थी। इससे पहले भी हजरत जकारिया मस्जिद में धमाका हुआ था, जिसमें 30 लोगों की मौत हुई थी।