पटना सिविल कोर्ट में हुआ धमाका, पुलिसकर्मी घायल
बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आई है। यहां सिविल कोर्ट (दीवानी कोर्ट) में धमाका हुआ और इस धमाके में पुलिसकर्मी समेत एक दरोगा गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि कदमकुआं थाने की पुलिस से विस्फोटक बरामद किया था। इस विस्फोटक को सीन कराने (कोर्ट को दिखाने के लिए) के लिए सिविल कोर्ट लाया गया था।
A low-intensity blast was reported inside the civil court in Patna on Friday in which one constable was injured.#Patna #Bihar | @satyajeetAT https://t.co/NueUvyE0QB
— IndiaToday (@IndiaToday) July 1, 2022
विस्फोटक को कोर्ट में दिखाए जाने के बाद इसे एक कमरे में रखा गया था, जहां कुछ ही देर बाद कोर्ट के एक रूम में रखा बड़ा विस्फोटक धमाका हुआ। वहां मौजूद 4 पुलिसवाले और एक दारोगा भी धमाके की चपेट में आ गए। धमाके की आवाज से कोर्ट परिसर में हलचल मच गयी। मिली जानकारी के अनुसार हादसे में घायल होने वाले दारोगा का नाम घायल दारोगा उमाकांत राय बताया जा रहा है।
Watch: Low-intensity blast reported in #Patna civil court#Patnacourtblast pic.twitter.com/IkFp9odRLy
— TOI Patna (@TOIPatna) July 1, 2022
गंभीर रूप से घायल दारोगा को इलाज के लिए PMCH भेजा गया है। जहां इनका इलाज चल रहा है। फिलहाल आधिकारिक रूप से यह पता नहीं चल सका है कि पटना सिविल कोर्ट के एक कमरे में रखा गए विस्फोटक में अचानक से ब्लास्ट कैसे हुआ? धमाके में घायल पुलिसकर्मियों को भी इलाज के लिए पीएमसीएच अस्पताल में ही भेजा गया। धमाके होने के बाद लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।
One assistant sub-inspector was left injured in a low-intensity blast in #Patna’s civil court on Friday. https://t.co/jgYEEY0Z5v
— News18.com (@news18dotcom) July 1, 2022
सूत्रों के अनुसार किसी केस में सबूत के तौर पर कोर्ट में दिखाने के लिए कदमकुआं थाने के दारोगा अपने साथ विस्फोटक लाए थे और यह किसी केस में एक अहम सबूत था, लेकिन इसी दौरान विस्फोटक में धमाका हुआ और कदमकुआं थाने के दारोगा इस विस्फोट में घायल हो गए।
Blast in Patna Court: पटना सिविल कोर्ट में बम ब्लास्ट से मची अफरातफरी https://t.co/go4j7nnzla
— Page Three Newspaper (@page3news) July 1, 2022