NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पटना सिविल कोर्ट में हुआ धमाका, पुलिसकर्मी घायल

बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आई है। यहां सिविल कोर्ट (दीवानी कोर्ट) में धमाका हुआ और इस धमाके में पुलिसकर्मी समेत एक दरोगा गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि कदमकुआं थाने की पुलिस से विस्‍फोटक बरामद किया था। इस विस्‍फोटक को सीन कराने (कोर्ट को दिखाने के लिए) के लिए सिविल कोर्ट लाया गया था।

विस्‍फोटक को कोर्ट में दिखाए जाने के बाद इसे एक कमरे में रखा गया था, जहां कुछ ही देर बाद कोर्ट के एक रूम में रखा बड़ा विस्‍फोटक धमाका हुआ। वहां मौजूद 4 पुलिसवाले और एक दारोगा भी धमाके की चपेट में आ गए। धमाके की आवाज से कोर्ट परिसर में हलचल मच गयी। मिली जानकारी के अनुसार हादसे में घायल होने वाले दारोगा का नाम घायल दारोगा उमाकांत राय बताया जा रहा है।

गंभीर रूप से घायल दारोगा को इलाज के लिए PMCH भेजा गया है। जहां इनका इलाज चल रहा है। फिलहाल आधिकारिक रूप से यह पता नहीं चल सका है कि पटना सिविल कोर्ट के एक कमरे में रखा गए विस्‍फोटक में अचानक से ब्‍लास्‍ट कैसे हुआ? धमाके में घायल पुलिसकर्मियों को भी इलाज के लिए पीएमसीएच अस्पताल में ही भेजा गया। धमाके होने के बाद लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।

सूत्रों के अनुसार किसी केस में सबूत के तौर पर कोर्ट में दिखाने के लिए कदमकुआं थाने के दारोगा अपने साथ विस्फोटक लाए थे और यह किसी केस में एक अहम सबूत था, लेकिन इसी दौरान विस्फोटक में धमाका हुआ और कदमकुआं थाने के दारोगा इस विस्फोट में घायल हो गए।