NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बलोचिस्तान में रेलवे ट्रैक पर हुआ धमाका, अब तक पांच लोग हुए जख्मी

बलोचिस्तान के बोलन जिले में मशकाफ इलाके में एक रेलवे लाइन पर हुए धमाके में कम से कम पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। यह जानकारी पाकिस्तान रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने डॉन को दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

रेलवे के अधिकारी मुहम्मद काशिफ ने डॉन को कहा है कि धमाका उस वक़्त हुआ जब रावलपिंडी जाने वाली जाफर एक्सप्रेस इस इलाके से गुजर रही थी। यह ट्रेन क्वेटा से आ रही थी। विस्फोट के कारण ट्रेन भी पटरी से उतर गई। कम से कम पांच लोग घायल हो गए जिन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।

बलोचिस्तान के सीएम मीर अब्दुल कद्दोस बिजेंजो ने विस्फोट की निंदा की है। उन्होंने अधिकारियों को घटना में घायल हुए लोगों को तत्काल राहत मुहैया कराने का निर्देश दिया है। बिजेंजो ने कहा है कि पैसेंजर ट्रेन को निशाना बनाना कायरतापूर्ण और बेहद निंदनीय कृत्य है। घटना में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। सुरक्षा एजेंसियां ​​सक्रिय हैं और प्रदेश से आतंकवाद के खात्मे के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही हैं। प्रदेश के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया है कि बलोचिस्तान में शांति बनाए रखने के लिए सभी संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है।