NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
विदेश मंत्री जयशंकर ने शेयर किया उज़्बेकिस्तान में ‘बोल राधा बोल…’ गाते कलाकारों का वीडियो

ताशकंद (उज़्बेकिस्तान) में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में हिस्सा लेने गए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्विटर पर 45 सेकेंड का एक वीडियो पोस्ट किया है ।

वीडियो में उज्बेकिस्तान के स्थानीय कलाकार राजकपूर की फिल्म संगम का लोकप्रिय गाना ‘मेरे मन की गंगा और तेरे मन की जमुना का बोल राधा बोल संगम होगा कि नहीं.’ स्थानीय कलाकार हिंदी गाना ‘बोल राधा बोल संगम होगा कि नहीं’ गाते दिख रहे हैं ।

जयशंकर ने लिखा, “मध्य एशिया हमारा विस्तारित पड़ोस क्यों है…ताशकंद से इसका एक और उदाहरण।”

इससे पहले विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कोविड महामारी और यूक्रेन संघर्ष से उत्‍पन्‍न हुए ऊर्जा और खाद्य संकट का तत्काल समाधान करने की आवश्‍यकता पर बल दिया है। जयशंकर कल उज्बेकिस्तान के ताशकंद में शंघाई सहयोग संगठन- एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक में बोल रहे थे।

उन्‍होंने कहा कि इन चुनौतियों से निपटने के लिए आवश्यक प्रक्रिया में लचीलापन शामिल करना जरूरी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि आतंकवाद को किसी भी रूप में बर्दाशत नहीं किया जाएगा।

डॉ. जयशंकर ने अफगानिस्तान पर भारत का रुख दोहराया और गेहूं, दवाऐं, टीके और कपड़ों सहित भारत की ओर से दी गई मानवीय सहायता पर प्रकाश डाला।

उन्होंने शंघाई सहयोग संगठन के आर्थिक भविष्य के लिए चाबहार बंदरगाह की जरूरत पर भी प्रकाश डाला।