पुलवामा हमले में शहीद जवान का परिवार बैठा धरने पर, कहा- पूरे नहीं हुए वादे।

14 फरवरी 2019 को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए आगरा के वीर सपूत कौशल किशोर रावत की याद में, उनके जनपत आगरा में एक प्रतिमा लगायी गयी। लेकिन करीब एक वर्ष से शहीद की प्रतिमा का अनावरण नहीं हो सका, जिससे नाराज़ शहीद का पूरा परिवार धरने पर बैठ गया। शहीद कौशल कुमार के परिवार वालों का कहना है की कई नेताओं से उन्होंने बात की लेकिन किसी भी नेता ने अभी तक शहीद की प्रतिमा के अनावरण का समय नहीं दिया है।

शहीद की पत्नी ममता रावत ने जिला प्रशासन पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है और ये भी कहा है कि विद्यालय और सड़क का नामकरण भी अभी अधूरा है और अन्य आर्थिक मदद का भी वादा अभी तक पूरा नहीं किया गया है।

बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने शहीद के परिवार की आर्थिक मदद के लिए वेतन दिया था, जिससे 66.57 लाख रूपए की रकम जमा हुयी थी। लेकिन ये पैसे अभी तक उन्हें नहीं मिली है, परिवार वाले अब तक आगरा और लखनऊ के बीच कई चक्कर काट चुके है लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका। परिवारवालों ने कहा कि जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता, तब तक वो धरने पर बैठे रहेंगे।