डिप्रेशन के शिकार रह चुके हैं मशहुर कॅामेडियन और ‘द कपिल शर्मा शो’ के ये अहम कैरेक्टर

आज की जनरेशन में डिप्रेशन एक आम बात है। बॅालीवुड में बढ़ते डिप्रेशन के मामले इस बात के सबूत हैं कि कोई भी तबका इस मांसिक रोग से अछूता नहीं बचा है। सुशांत सिहं के आत्महत्या केश के बाद लोगों ने डिप्रेशन को लेकर खुल के बात करने की ठानी और लोगों का मुहिम कई हद तक सफल भी रहा है। अगर देखें तो आज लोग पहले के मुकाबले अब डिप्रेशन पर ज्यादा खुल कर बात करना पसंद करते हैं।

बता दें कि हाल ही में कॅामेडियन और ‘द कपिल शर्मा शो‘ के अहम कैरेक्टर कृष्णा अभिषेक ने बताया की वो डिप्रेशन के शिकार रह चुके हैं और इसके पीछे की वजह थी उनकी फिल्म का ना चलना। उन्होंने बताया कि जब वो फिल्मी दुनिया का रुख कर रहे थे तो उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वो डिप्रेशन का शिकार हो गए।

होस्ट मनीष पॉल के टॉक शो में उन्होंने बताया कि वो डिप्रेशन के शिकार हो चुके हैं और इसके पीछे की वजह थी उनकी फिल्म का ना चलना है। एक्टर ने खुलासा किया कि बॉक्स ऑफिस पर उनकी पहली ही फिल्म औंधे मुंह गिर गई, जिसके बाद उनका कॉन्फिडेंस डाउन हो गया और वो डिप्रेशन के शिकार हो गए।

उन्होंने बताया कि उन्हें अब्बास मस्तान के एक असिस्टेंट ने देखा, जिसने उन्हें फिल्म में लीड रोल की पेशकश की। कृष्णा इस बड़े मौके के लिए तैयार नहीं थे, क्योंकि वह सिर्फ 18 साल के थे, लेकिन जब उनके पिता ने एक्टर को प्रपोजल स्वीकार करने के लिए कहा, तो उन्होंने फिल्म साइन कर दी।

बिना किसी तैयारी के कृष्णा फिल्म साइन कर ली, लेकिन यह फ्लॉप हो गई। उन्होंने कहा, ‘मैं मौके पर कूद गया और फिल्म साइन कर ली। उन्होंने इस पर 7-8 करोड़ रुपये खर्च किए और फिल्म डूब गई. फिल्म फ्लॉप होने के बाद, मुझे काम नहीं मिला और मैं डिप्रेशन में चला गया उस वक्त मैं सिर्फ 18-19 साल का था। उसके बाद, मुझे एक तमिल फिल्म मिली, मैंने वह भी की और वह भी नहीं चली। इतने फ्लॉप देने के बाद अगले कुछ सालों तक मुझे काम नहीं मिला।’

इस बाद में कोई दो राय नहीं है कि कृष्णा अभिषेक एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने कॉमेडी की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। गोविंदा भले ही उनके मामा हैं लेकिन इंडस्ट्री में वो आज अपने नाम से ही जाने जाते हैं।