मशहूर डांसर सपना चौधरी को कोर्ट से राहत, इस दिन होगी अगली सुनवाई

मशहूर डांसर सपना चौधरी को फिलहाल कोर्ट की तरफ से राहत मिली है। सपना चौधरी को डांस का कार्यक्रम रद्द करने व टिकट का पैसा भी वापस नहीं करने के एक मामले में मंगलवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अदालत में आत्मसमर्पण किया। सपना चौधरी ने इस मामले में जमात की अर्जी भी दाखिल की।

वहीं इस मामले में एसीजेएम शांतनु त्यागी ने सपना चौधरी को 25 मार्च तक सशर्त अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। इस मामले में अगली सुनवाई भी 25 मई को ही होगी।

मंगलवार को पहले अदालत ने सपना को न्यायिक अभिरक्षा में लेने का आदेश दिया। फिर इनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई। अदालत ने दोनों पक्षों की बहस के बाद सशर्त अंतरिम जमानत अर्जी मंजूर की। जिसके बाद करीब पांच बजे अभियुक्ता सपना चौधरी रिहा हुईं।

इससे पहले भी 17 नवंबर, 2021 को इस मामले में सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। वहीं 23 नवंबर, 2021 को जब सपना चौधरी ने गिरफ्तारी वांरट निरस्त करने की मांग की तब अदालत ने उनकी इस अर्जी को खारिज कर दिया था। जिसके बाद फिर 21 दिसंबर, 2021 को सत्र अदालत ने सपना चौधरी की अग्रिम जमानत की अर्जी भी खारिज कर दी थी।

जानकारी के लिए बता दें कि 20 जनवरी, 2019 को इस कार्यक्रम के आयोजक जुनैद अहमद, इवाद अली, अमित पांडेय व रत्नाकर उपाध्याय के खिलाफ आइपीसी की धारा 406 व 420 में आरोप पत्र दाखिल किया गया था। वहीं 1 मई 2019 को इस मामले में सपना चौधरी के खिलाफ किसी व्यक्ति के विश्वास का हनन व धोखाधड़ी करने के मामले में आरोप पत्र दाखिल हुआ था।

अदालत इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ दाखिल आरोप पत्र पर संज्ञान ले चुकी है। जिसमें ये माना जा रहा है कि सपना समेत सभी अभियुक्तों पर आरोप तय होना है।