NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
मशहूर सिंगर Zubeen को  बाथरूम में पाया गया लहू-लुहान, सिर पर लगे पांच टांके

बॉलीवुड जगत के मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर जुबीन गर्ग (Zubeen Garg) की हाल ही में हालत खराब हो गई। सिंगर को बाथरूम में गंभीर हालत में पाया गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। ‘या अली’ (Ya Ali) गाने से लोगों के दिलों में अपनी पहचान बनाने वाले जुबीन अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज करवा रहे हैं। जुबीन को बाथरूम में लहू-लुहान देखा गया था और हॉस्पिटल ले जाने के बाद उनके सिर पर पांच टांके आए हैं। डॉक्टर्स की रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें डिहाइड्रेशन है और वे शारीरिक कमजोरी से भी पीड़ित हैं।

https://www.instagram.com/p/CgCWDuvhLYs/?utm_source=ig_web_copy_link

सिंगर और म्यूजिक कंपोजर जुबीन गर्ग (Zubeen Garg) को बुधवार शाम एयरलिफ्ट कर डिब्रूगढ़ के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स में डॉक्टर्स के हवाले से लिखा है कि जुबीन को बाथरूम में मिर्गी का दौरा आया था, जिसके बाद वे बेहोश होकर गिर गए थे जिस वजह से उन्हें पांच टांके भी आए हैं। फिलहाल, उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

https://www.instagram.com/p/CetKX7hBUP4/?utm_source=ig_web_copy_link

असम के मुख्यमंत्री डॉ। हेमंत बिस्वा शर्मा ने डिब्रूगढ़ के डिप्टी कमिश्नर को निर्देश दिए हैं कि सिंगर जुबीन (Zubeen Garg) को हर तरह का इलाज जल्द से जल्द मुहैया कराया जाए। यहां तक कि उन्होंने यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़े तो सिंगर को एयर एंबुलेंस से कहीं बाहर भी ट्रीटमेंट के लिए ले जाने में देरी न करें।

https://www.instagram.com/p/CdNIvSGrrEK/?utm_source=ig_web_copy_link

जुबीन गर्ग (Zubeen Garg) के सिंगिंग करियर की बात करें तो उन्होंने इंग्लिश, कन्नड़, कारबी, खासी, मलयालम, माराठी, मिसिंग, नेपाली, ओडिया, सिंधी, तमिल, तेलुगु और तिवा समेत कई भाषाओं के गाने भी गाए हैं। जुबीन ये दावा भी कर चुके हैं कि उन्होंने अबतक 32 हजार गाने रिकॉर्ड किए हैं और इसके लिए वे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को संपर्क करेंगे। आपको बता दें जुबीना को असमी भाषा के सबसे महंगे सिंगर के तौर पर देखा जाता है।

https://www.instagram.com/p/CaJVFBLBL6-/?utm_source=ig_web_copy_link

जुबीन (Zubeen Garg) को उनके करियर का सबसे बड़ा ब्रेक फिल्म ‘गैंगस्टर’ के गाने ‘या अली’ से मिला था, जिसे आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं। पर्सनल लाइफ की बात करें तो जुबीन की बहन जोंकी भी एक्ट्रेस और सिंगर थीं, जिनका फरवरी 2002 में सड़क हादसे में निधन हो गया था।