बिग बॉस फेम शहनाज गिल को मिस कर रहे फैंस, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ ‘कहां हो शहनाज’
पंजाब की कैटरीना कैफ़ शहनाज गिल ने बिग बॉस 13 के द्वारा लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। शहनाज गिल अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और आपने प्रशंसकों के लिए सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती है।
वे इतनी चर्चित और प्रसिद्ध हो गई है कि अब वे फिल्मों, मैगज़ीन कवर की स्टोरी पर छाई रहती है। पिछले 2 दिनों से शहनाज गिल सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं है जिससे उनके प्रशंसक उन्हें मिस कर रहे है। उनको याद करते हुए प्रशंसक ट्विटर पर ट्वीट करते हुए बोले ‘कहां हो शहनाज।’
शहनाज के प्रशंसक उनके सोशल मीडिया पर एक्टिव ना रहने की वजह से उन्हें ट्वीट कर रहे है। एक फैन ने लिखा, “सभी आपको बेहद मिस कर रहे हैं आप कहां हैं, आप कहां हैं शहनाज” तो वहीं दूसरे फैन ने ट्वीट किया और लिखा, “शहनाज हो कहां आप, हम आपसे दूर ज्यादा दिनों तक नहीं रह सकते।”
बता दें, शहनाज गिल जल्द ही बिग बॉस सीजन 15 के ओटीटी प्लेटफार्म में दिखाई दे सकती हैं। अगले महीने शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के साथ कुछ स्पेशल टास्क करती हुई दिखाई देंगी। बिग बॉस 15 का पहला एपिसोड 8 अगस्त को आएगा।