NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पंड्या से फैंस को बड़ी उम्मीद, दो बार लगा चुके हैं छक्कों की हैट्रिक

24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 विश्व कप का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले हार्दिक पंड्या एक अहम चर्चा का विषय बन चुके हैं। दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पंड्या बॉलिंग करेंगे या नहीं यह एक बड़ा सस्पेंस बना हुआ है। पंड्या गेंदबाजी करें या न करें, मगर इस महा-मुकाबले में उनके पाक पर भारी पड़ने के पूरे आसार हैं।

ICC के टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ खूब चलता है हार्दिक का बल्ला
हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक ICC के टूर्नामेंट में कुल चार मैच खेले हैं और तीन बार उन्हें बैटिंग का मौका मिला है। खास बात ये है कि इन तीनों पारियों में हार्दिक के बल्ले से पाक के खिलाफ खूब रन बने है। तीन पारियों में हार्दिक ने कुल 122 रन बनाये है और 10 छक्के लगाए हैं। पंड्या के ये 10 छक्के इस बात की गवाही देते हैं कि पंड्या को पाकिस्तान के बल्लेबाजी करना कितना पसंद है।

दो बार लगाई छक्कों की हैट्रिक
2017 में आयोजित ICC चैंपियंस ट्रॉफी में हार्दिक ने ग्रुप मैच में पाकिस्तान के स्पिनर इमाद वसीम के एक ही ओवर में लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाए थे। 48वें ओवर में इमाद की पहली, दूसरी और तीसरी गेंद पर पंड्या ने सिक्स लगाया था। वहीं, इसी टूर्नामेंट के फाइनल मैच में पंड्या ने शादाब खान के एक ओवर में छक्कों की हैट्रिक लगाई थी। फाइनल में हार्दिक ने 23वें ओवर के पहली तीन गेंदों पर छक्के जमाए थे।

फिनिशर के रोल में आएंगे नजर पंड्या
टी-20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पंड्या फिनिशर रोल अदा करेंगे। पंड्या बड़े शॉट्स लगाने में सक्षम हैं और अंतिम के ओवर्स में टीम के लिए तेजी से रन बना सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वार्म मैच में भी पंड्या ने मैच को फिनिश किया था। उन्हीने 8 गेंदों पर 14 रन बनाए थे। इस बार टीम इंडिया के फैंस को पंड्या से बड़ी उम्मीद है।