रहाणे और पुजारा को फैंस ने किया ट्रोल, लंबे समय से फॉर्म में नहीं है दोनों बल्लेबाज
भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ाती नज़र आई। टीम के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए हैं। हालांकि श्रेयस, अश्विन साहा और अक्सर ने पारी को संभाला और भारत को 283 रनों की लीड दिलवाई।
पुजारा महज 22 रन पर जेमीसन की गेंद पर विकेटकीपर ब्लंडेल को अपना कैच दे बैठे। पिछली 40 पारियों से पुजारा ने एक भी शतक नहीं लगाया है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 जनवरी 2019 को लगाया था।
वहीं, न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने कप्तान अजिंक्य रहाणे 4 पर आउट कर दिया। रहाणे ने 2021 में कुल 12 टेस्ट मैच खेले हैं और उनके बल्ले से सिर्फ 411 रन निकले हैं। इस दौरान रहाणे का औसत सिर्फ 19.57 का रहा है। रहाणे के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है। उन्होंने इस साल सिर्फ 2 अर्धशतक बनाये हैं। दोनों सीनियर बल्लेबाजों के लगातार खराब प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर लोग जमकर ट्रोल कर रहे है। आइए आपको दिखाते हैं लोगों ने सोशल मीडिया पर क्या-क्या कहा है।