भारत-पाक सीमा पर मूसेवाला के गाने पर नाचते दिखे दोनों देशों के जवान, वीडियो हुआ वायरल
भारत-पाकिस्तान सीमा पर दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के एक गाने पर भारतीय व पाकिस्तानी सैनिकों के डांस करने का वीडियो वायरल हो गया है।
वीडियो में भारतीय सैनिक बंकर के अंदर डांस करते जबकि दूसरी तरफ पाकिस्तानी सैनिक हाथ हिलाते नज़र आ रहे हैं।
Sidhu’s songs playing across the border! bridging the divide! pic.twitter.com/E3cOwpdRvn
— HGS Dhaliwal (@hgsdhaliwalips) August 25, 2022
वीडियो में देख सकते हैं भारतीय चौकी पर तैनात सेना के जवान गाना सुनते ही थिरकने लगते हैं और जब कैमरे को जूम किया जाता है तो दूसरी तरफ से पाकिस्तान सेना के जवान हाथ हिलाते हुए दिखाई देते हैं। गाना शायद पाकिस्तान चौकी में बजाया जा रहा था।
वीडियो को शेयर करते हुए पुलिस अधिकारी ने लिखा सीमा पार चल रहे सिद्धू मूसेवाला का गाना, विभाजन की दूरियों को खत्म करता हुआ।
इस वायरल वीडियो को ट्विटर पर 1 लाख 58 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है।
गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। मूसेवाला पर उस समय हमला हुआ जब वे अपने गांव अपनी चाची से मिलने जा रहे थे।