NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
फरहान अख्तर 21 फरवरी को शिबानी दांडेकर से करेंगे शादी, पिता जावेद अख्तर ने किया कंफर्म

कई दिनों से बॉलीवुड एक्टर और निर्देशक फरहान अख्तर और उनकी गर्लफ्रेंड शिवानी दांडेकर की शादी की खबरें चल रही हैं। हालांकि अब इसके बारे में आधिकारिक पुष्टि हो गई है। दरअसल, फरहान के पिता और दिग्गज लेखक जावेद अख्तर ने दोनों की शादी की पुष्टि कर दी है। जावेद अख्तर ने बताया कि फरहान और शिबानी 21 फरवरी को कोर्ट मैरिज करेंगे।

जावेद अख्तर ने कहा कि, ‘कोर्ट मैरिज के बाद एक प्राइवेट फंक्शन होगा जिसमें सिर्फ करीबी दोस्त और परिवारवाले शामिल होंगे। शादी की सारी तैयारियां वेडिंग प्लानर्स कर रहे हैं। कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए हम बड़े लेवल पर इसे सेलिब्रेट नहीं कर सकते हैं। हम इसमें केवल कुछ करीबी लोगों को बुला रहे हैं। यह एक निजी कार्यक्रम होगा। खैर अभी तक निमंत्रण भी नहीं भेजे गए हैं।’

जावेद ने अपनी होने वाली बहू शिबानी को एक प्यार भरा संदेश देते हुए कहा कि, शिबानी बहुत ही अच्छी लड़की है और वह हम सभी को बहुत पसंद है। इस रिश्ते की सबसे जरूरी और मजबूत बात यह है कि फरहान और उसमें बहुत अच्छी बॉन्डिंग है।’

बता दें कि इससे पहले एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि फरहान और शिबानी फरवरी में कोर्ट मैरिज करेंगे और अप्रैल में ग्रैंड वेडिंग। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से अब इस बी-टाउन कपल ने सादगी से अपनी शादी करने का फैसला किया है। यह कपल अपनी शादी पर सब्यसाची के डिजाइन किए हुए कपड़े पहनेगा लेकिन अभी इसे प्राइवेट रखा जा रहा है।