महापंचायत में उमरी भीड़, जीआइसी मैदान पड़ा छोटा

किसान नेता राकेश टिकैत के ऊपर मुकदमा दायर होने और उसके बाद उनकी तरफ से भावुक अपील के बाद एक बार फिर से आंदोलन का रुख बदलता नज़र आ रहा है। भारतीय किसान यूनियन जिसने 26 जनवरी के दिन हुई घटना के बाद किसान आंदोलन वापस लेने की बात कही थी, अब उसका रुख बदल गया है। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने आज मुजफ्फरनगर के जीआइसी मैदान में महापंचायत का आयोजन किया है। इस महापंचायत को पुरे देश से समर्थन मिलता दिख रहा है।

इस महापंचायत में विपक्ष से कई नेता पहुंचे। कैराना विधायक नाहिद हसन ने किसानों से अपील की कि वे महापंचायत में पहुंचे और इस प्रदर्शन में भाग ले। गठवाला खाप, लाटियान खाप समेत अन्य खाप चौधरी भी पहुंचे। अभी भाक‍ियू अघ्‍यक्ष नरेश ट‍िकैत का संबोधन शुरू नहीं हुआ है। पंचायत शुरू हो चुकी है जिसमें किसानों को आना अभी भी जारी है। महापंचायत में पहुंचे कैराना विधायक नाहिद हसन ने गाजीपुर बोर्डर पर चलने का किसानों से आह्वान किया।

आम आदमी के नेता और राज्य सभा सांसद संजय सिंह भी महापंचायत का समर्थन करने पहुँच गए। बता दे कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी राकेश टिकैत का समर्थन किया है। उन्होंने ट्वीटर के जरिए अपनी बात रखते हुए कहा “राकेश जी, हम पूरी तरह से किसानों के साथ हैं। आपकी माँगे वाजिब हैं। किसानों के आंदोलन को बदनाम करना, किसानों को देशद्रोही कहना और इतने दिनों से शांति से आंदोलन कर रहे किसान नेताओं पर झूठे केस करना सरासर ग़लत है।”