किसानों के हमदर्द बनने की कोशिश कर रहे थे भीम आर्मी वाले, किसानों ने भगाया
किसान आंदोलन का आज 13वां दिन है। किसानों के तरफ से आज भारत व्यापी बंद का आयोजन किया गया है। ये बंद 11 बजे से तीन बजे तक चलने वाला है, लेकिन कई जगहों पर सुबह से ही बंद जैसे हालत देखने को मिल रहे हैं। देश के कई राज्यों में बंद का भारी असर देखने को मिल रहा है।
गाज़ियाबाद बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन के बीच भीम आर्मी के कार्यकर्ता पहुंचकर अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन वहां उन्हें किसानों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। वे यहाँ पर भारत बंद को सपोर्ट करने पहुंचे थे लेकिन किसानों ने उन्हें भगा दिया। किसानों के अनुसार भीम आर्मी के लोग इस आंदोलन में माहौल ख़राब करने की कोशिश कर रहे थे,जिसके बाद किसान इनका विरोध करने लगे। पुलिस ने लाठी का प्रयोग करते हुए इनको खदेड़ दिया।
केजरीवाल नज़रबंद
किसान आंदोलन के बीच में आप ने दिल्ली पुलिस और भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा अरविंद केजरीवाल को उन्हीं के घर में नज़ररबन्द कलर लिया गया है। आप ने आरोप लगाया कि जबसे केजरीवाल सिंघु बॉर्डर से लौटे हैं, एक ख़ास योजना के तहत दिल्ली के तीनो मेयर को उनके घर के बहार धरने पर बिठा दिया गया है और पुलिस ने बैरिकेटिंग कर दी है। पुलिस के तरफ से इन आरोपों को खंडित किया गया है।
These claims are totally baseless & unfounded. There's absolutely no restriction whatsoever. CM has been meeting his usual engagements & has been moving out of his residence. There's adequate security in the area to maintain peace & to prevent untoward incident: Special CP, Delhi https://t.co/pc4WJAxZek pic.twitter.com/Sx6UfXpeDK
— ANI (@ANI) December 8, 2020
कृषि मंत्री से मिले मनोहर लाल खट्टर
हरियाणा में आंदोलन बहुत तेज है,इससे मनोहर लाल खट्टर सरकार के ऊपर भी खतरा मंडरा रहा है। इसी को देखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिले और चल रहे किसान आंदोलन पर मंथन किया।
Delhi: Haryana CM Manohar Lal Khattar and Agriculture Minister Narendra Singh Tomar hold a meeting at the latter's residence. https://t.co/c2LzMOj73y pic.twitter.com/upESGmIY47
— ANI (@ANI) December 8, 2020