खट्टर की सभा में हंगामा करने वालों पर FIR, किसान आंदोलन जारी

केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ देश के किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। अब किसानों के दिल्ली बॉर्डर पर आए हुए 50 दिन से भी अधिक हो गया है। केंद्र और किसानों के बीच में कई दौर कि बातचीत हुई, लेकिन इन बातचीतों का कोई समाधान निकल नहीं पाया है। आज सुप्रीम कोर्ट में फिर से इस प्रदर्शन को लेकर सुनवाई होने वाली है। ऐसे में आज इस मामले में कुछ बड़ा होता नज़र आ सकता है।

करनाल मामले में FIR

हरियाणा के करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सभा के दौरान बवाल पर अब एक्शन भी हुआ है। पुलिस ने इस मामले में अब तक 71 लोगों को हिरासत में ले लिया है। बता दे कि किसानों के हंगामे के कारण मुख्यमंत्री खट्टर को आपने कार्यक्रम रद्द करना पड़ा था।


आंदोलन और राजनीति दोनों जारी

सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से इतर किसानों का आंदोलन जारी है। दिल्ली के अलग – अलग बॉर्डरों पर किसान जमे हुए हैं। बीते दिनों एक और किसान की आत्महत्या के कारण राजनीति तेज हो गई है। विपक्ष लगातार किसानो के मसले को लेकर मोदी सरकार को घेर रहा है। वहीँ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने आम आदमी पर निशाना साधा है।