गाज़ीपुर बॉर्डर पर उखारी जा रही है कीले, की जाएगी री पोजिशनिंग
दिल्ली के गाज़ीपुर बॉर्डर एक बार फिर से राजनीतिक गलियारों के चर्चा में शामिल है। माहौल में तपिश एक बार फिर से बढ़ती जा रही है। आज विपक्षी दलों का एक दस्ता गाज़ीपुर बॉर्डर पहुंचा था, आठ दलों के नेताओं का ये दस्ता आज वहां पर हालातों और किसानों को आ रही परेशानियों की रिपोर्ट लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला को देंगे।
गाज़ीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा ज्यों की त्यों है। हालाँकि, पुलिस ने कंटीले कील – काँटों की कतारों को ढीला करना शुरू कर दिया है। पुलिस ने कहा है कि वे इन कतारों को हटा नहीं रहे हैं, बल्कि, इनकी री – पोजिशनिंग की जाएगी।
विपक्ष के आते ही हटाया जाने लगा कतारों को
कतारों को हटाने की ये प्रक्रिया ठीक उस वक़्त शुरू हुई, जब विपक्षी दलों का एक दस्ता गाज़ीपुर पहुंचा था। इस दस्ते को पुलिस ने बैरिकेटिंग के उस तरफ ही रोक लिया और इस तरफ से कील हटाने शुरू कर दिए।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे सचिन तेंदुलकर ने संभाला मोर्चा, दिया रिहाना को करारा जवाब