किसानों और सरकार के बीच में बातचीत जारी, किसानों ने नहीं खाया सरकार का खाना
किसानों और सरकार के बीच में बातचीत कृषि भवन पे जारी है। किसानों ने एक बार फिर से सरकार के मंत्रियों के साथ खाना खाने से मना कर दिया। आज एक बार फिर से रेल मंत्री पियूष गोयल, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय उद्योग व वाणिज्य राज्यमंत्री सोम प्रकाश मौजूद हैं।
बैठक के शुरुआत में ही किसानों ने सरकार से पूछा कि सरकार इस कानून को वापस ले रही है कि नहीं। इस पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हम तीनों कानूनों पर संसोधन लाने के लिए तैयार है।