NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
किसानों का चक्का जाम : 50 हज़ार से ज्यादा जवान तैनात

किसानो ने आज चक्का जाम का ऐलान किया है। दरसअल, कृषि कानूनों की मांग को लेकर दिल्ली के तमाम बोडर्स पर किसानों का आंदोलन 71 वें दिन भी ज़ारी हैं। किसान आज देश भर में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चक्का जाम करेंगे। वहीं 26 जनवरी की हिंसा दोबारा न हो, इसके लिए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं। साथ ही सीमावर्ती इलाकों में 50 हज़ार से ज्यादा जवान तैनात किये है। बता दें कि, चक्का जाम के कारण राजधानी दिल्ली के 10 मेट्रो स्टेशन बंद कर दिया गया है।

वहीं, जवानों में पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान भी शामिल हैं। साथ ही, दिल्ली के ITO पर भारी संख्या में सुरक्षाबल को तैनात किया गया है। किसानों के चक्का जाम के निर्णय को लेकर सुरक्षाकर्मी रात से ही बॉर्डर पर तैनात हो गए।

दिल्ली पुलिस के पीआरओ चिन्मय बिस्वाल का कहना है कि “26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के पहले किसानों से कई बार बातचीत हुई थी, मगर फिर भी दिल्ली में हिंसा की तस्वीरें देखने को मिलीं। लेकिन इस बार ऐसी गलती दोबारा नहीं होने देंगे, जिससे कानून व्यवस्था पर असर पड़े।

दिल्ली पुलिस ने आगे बताया कि सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किये गए है। जिनमें दिल्ली पुलिस, रिजर्व पुलिस फोर्स और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की बॉर्डर समेत विभिन्न संवेदनशील इलाकों में तैनाती की गई है।

बता दें कि किसान दिल्ली में चक्का जाम नहीं करेंगे। लेकिन फिर भी पुलिस सुरक्षा के पुख्ते इंतज़ाम कर रही है, ताकि ऐसी गलती दोबारा न दोहराई जाए। साथ ही आईटीओ पर पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात किये गए है।

यह भी पढ़े : दिल्ली, उप्र व उत्तराखंड में नहीं होगा ‘चक्का जाम‘, अन्य जगह सड़कों को किया जाएगा बाधित