पंजाब में किसानों ने भाजपा नेता को पिटा, क्या बोले अमरिंदर सिंह?
कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों का कहर आज पंजाब के भाजपा नेता और विधायक अरुण नारंग पर फूटा। ये हमला तब किया गया जब अरुण नारंग संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने मलोट गए थे। इस baatr की जानकारी पुलिस ने दी है।
पंजाब के मुख्यमंत्री ने भाजपा विधायक के ऊपर इस हमले के बाद कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने विधायक पर हमले की निंदा की है। पंजाब के मुख्यमंत्री के ट्वीटर एकाउंट से कहा गया, “मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अबोहर से बीजेपी विधायक पर हमले की निंदा की है और राज्य की शांति व्यवस्था को खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है । सीएम अमरिंदर ने साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किसानों का मुद्दा शीघ्र हल करने की भी गुजारिश की है ताकि स्थिति को और खराब होने से रोका जा सके।”
Chief Minister @capt_amarinder Singh condemns attack on BJP MLA from Abohar, warns of strict action against anyone disturbing state’s peace. CM also urges Prime Minister @narendramodi to intervene for early resolution of farmers’ crisis to prevent further escalation of situation.
— CMO Punjab (@CMOPb) March 27, 2021
भाजपा विधायक ने कहा कि वे एक कार्यक्रम के सिलसिले में मलोट गए थे। लेकिन किसानों की भीड़ ने उन्हें रोक लिया। कुछ देर के बाद वो लोग हिंसक हो गए और उन्हें लात घूसों से मारा।
Our farmers have every right to protest against these anti farm laws. My farmer with 2 acres of land possess much more knowledge on agriculture than someone sitting in an air conditioned room in Delhi. We need practical solutions to improve our agriculture sector. pic.twitter.com/1FyOGJJiqy
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) March 24, 2021