किसानों को हर माह मिलेगा 3 हजार रुपए पेंशन, केंद्र सरकार की इस योजना का उठाएं फायदा
PM Kisan Maandhan Yojana: केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में देश के किसानों के लिए कई स्कीम लॉन्च की है। इन्हीं में से प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना भी किसानो के लिए एक स्कीम है। छोटे और सीमांत किसानों के लिए लॉन्च की गई इस योजना का मकसद किसानो के लिए पेंशन की रकम सुनिश्चित करना है।
यह योजना 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के लिए है। इस योजना का लाभ 2 हेक्टेयर तक की खेती योग्य भूमि वाले सभी छोटे और सीमांत किसान उठा सकते हैं। इस योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद किसानों को हर महीने 3000 रुपये पेंशन की रकम मिलेगी। अगर इससे पहले किसी किसान की मृत्यु हो जाती है, तो किसान की पत्नी या उसका परिवार पेंशन के रूप में 50% पेंशन प्राप्त करने का हकदार होगा और पारिवारिक पेंशन सिर्फ पति या पत्नी पर लागू होती है।
हर महीने 3 हजार रुपए के पेंशन के लिए किसान को 55 रुपए से 200 रुपए तक का योगदान देना होगा। 18 साल की उम्र से 55 रुपए जबकि 40 साल की उम्र में 200 रुपए की योगदान राशि देनी होगी। अलग-अलग उम्र के मुताबिक योगदान की रकम भी अलग होगी।
हालांकि, अधिकतम 200 रुपए तक का ही योगदान देना होगा। पेंशन की रकम हासिल करने लिए किसान के पास जो जरूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए उनमें आधार कार्ड, बचत बैंक खाता / पीएम- किसान खाता शामिल हैं। इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए https://maandhan.in/scheme/pmkmy लिंक पर क्लिक करें।