NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
फर्रुखाबाद के फर्रुखाबाद ने आफिस में लगाई लादेन की तस्वीर, कहा मेरे गुरु हैं ओसामा

फर्रुखाबाद जिले में बिजली निगम कार्यालय में एसडीओ ने आतंकी ओसामा बिन लादेन का फोटो लगा कर रखा है। मामला वायरल होते ही इलाके में हड़कंप मच गया। आतंकी लादेन के तस्वीर के नीचे लिखा है श्रद्धेय ओसामा बिन लादेन, विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता। इसके ठीक नीचे एसडीओ रविन्द्र प्रकाश गौतम का नाम भी लिखा है। इस पर एसडीओ का कहना है लादेन उनके गुरु हैं। उधर, मामला वायरल होने पर अधीक्षण अभियंता ने तस्वीर को हटवा कर जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है।

फर्रुखाबाद के नवाबगंज बिजली निगम कार्यालय के वेटिंग रूम की दीवार पर लगी आतंकी ओसामा बिन लादेन की फोटो खूब वायरल हो रही है। मंगलवार को जब कर्मचारी दफ्तर पहुंचे तो वह दीवार पर लगे लादेन की तस्वीर देखकर दंग रह गए। कर्मचारियों ने बड़े अधिकारियों तक इस बात की जानकारी पहुंचाई। तस्वीर को फ़ौरन हटा लिया गया। जब उपखंड अधिकारी रविन्द्र प्रकाश गौतम को इस बारे में फोन किया गया तो उन्होने बताया कि लादने को वह अपना गुरु मानते हैं। इसलिए उन्होंने उसकी फोटो लगाई है। उन्होंने आगे कहा कि अगर फोटो हट जाएगी तो दूसरी भी लग जाएगी।

बिजली विभाग में कार्यरत एक एसडीओ ने अपने कार्यालय में लगाई ओसामा बिन लादेन की फोटो
बिजली विभाग में कार्यरत एक एसडीओ ने अपने कार्यालय में लगाई ओसामा बिन लादेन की फोटो

अधीक्षण अभियंता एसके श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यालय के वेटिंग रूम से लादेन की फोटो हटवा दी गई है। मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। जो मौके पर जाकर कर्मचारियों से बात करेगी। उसी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।