कोरोना पॉसिटिव हुए फ़ारुक़ अब्दुल्लाह, पूरा परिवार होम क्वारंटाइन

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फ़ारुक़ अब्दुल्लाह कोरोना पोसिटिव पाए गए हैं। यह जानकारी फ़ारुक़ अब्दुल्लाह के बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने दी। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि फिलहाल वे और उनका पूरा परिवार क्वारंटाइन हो चुका है। इसके साथ ही उन्होंने, उन लोगों से भी क्वारंटाइन रहने की सलाह दी जो बीते दिनों में फ़ारुक़ अब्दुल्लाह के संपर्क में आए हैं।

गौरतलब है कि फ़ारुक़ अब्दुल्लाह ने 2 मार्च को कोरोना की वैक्सीन ली थी। जिसकी जानकारी देते हुए उनके बेटे उमर अब्दुल्लाह ने ट्वीटर पर लिखा था “मेरे पिता और माता ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है” इसके साथ ही उमर अब्दुल्लाह ने तमाम लोगों से कोरोना वैक्सीन लेने की अपील की थी।