FasTag : किन – किन वाहनों के लिए अनिवार्य, जाने नियम और बनवाने का तरीका

देश में आज रात (15 -16 फरवरी) से देश भर में FASTag को लागु कर दिया गया है। ऐसे में अगर आप कहीं घर से निकल रहे हैं और नेशनल हाईवे के जरिए कहीं जा रहे हैं, तो आपके लिए FASTag से जुड़ी ये सभी जरुरी नियम जान लेना अहम् है।

क्या आपके पास सफ़ेद नंबर प्लेट की गाड़ी है?

सफ़ेद नंबर पलेट की गाड़ी के साथ अगर आप हाईवे पर जाते हैं, और आपके पास FASTag नहीं उपलब्ध हैं, तो आपको दोगुना टोल का भुगतान करना पड़ेगा।

दो पहिया वाहनों के लिए छूट

भारत सरकार के नियम के मुताबिक दो पहिया वाहनों के लिए टोल फ्री होता है। लेकिन अगर आप एक्सप्रेस वे का उपयोग करते हैं, तो आपको टोल का भुगतान करना पड़ेगा।

कमर्शियल वाहन

अगर आपके पास कमर्शियल वाहन है, तो आपके लिए FasTag बनवाना अनिवार्य है। आप इसके बिना नेशनल हाईवे पर सफर नहीं कर सकते हैं।

कहाँ से ख़रीदे, कितनी है कीमत

FasTag खरीदने के लिए सरकार ने 40,000 हज़ार से अधिक केंद्र स्थापित किए हैं। जहाँ से आप इसे खरीद सकते हैं। इसके अलावा ये आपको फ्लिपकार्ट, अमेज़न सहित सभी E Commerce वेबसाइट पर भी मिल जाएंगे। आप इसे घर पर ही विंडो स्क्रीन पर लगा सकते हैं। इसे आप यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से भी रिचार्ज कर सकते हैं। अगर फास्टैग बैंक खाते से लिंक होता है, तो पैसे खाते से ऑटोमैटिक कट जाते हैं।

FasTag की कीमत सरकार ने 100 रुपए तय की है। इसके अलावा आपको 200 रुपए सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर ली जाएगी।

कैसे बनवाए

आप ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की कॉपी जमा करके फास्टैग खरीदा सकते है. बैंक केवाईसी के लिए यूजर्स के पैन कार्ड और आधार कार्ड के द्वारा FasTag बनवा सकते हैं।

कैसे काम करता है FasTag

FasTag एक स्टिकर के तौर पर आपके गाड़ी के विंडो स्क्रीन पर लगाया जाता है। टोल पर क्रासिंग के दौरान रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी की मदद से टोल प्लाजा पर लगे स्कैनर से कनेक्ट होता है, आपके पैसे कट जाते हैं और आपको रुकना नहीं पड़ता।

इन बातों का रखें खास ध्यान

आपको FasTag के उपयोग के लिए कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखना पड़ेगा। आप जब भी टोल के जरिए जाए तो अपनी गाड़ी की स्पीड 25 -30 के बीच रखे। अगर आप बहुत धीमें चलेंगे तो टोल पर लगे बैरियर से टकड़ा जाऐंगे क्योंकि वो एक निश्चित समय के बाद बंद हो जाएगा। इसके साथ ही यदि आपका FasTag रीड नहीं हो पाता है, तो टोल कर्मी से बात करे वे हाथ के मशीन का उपयोग करके आपका FASTag रीड कर सकते हैं।


ये भी पढे: कांग्रेस नेता की बेटी और भाजपा नेता का नाती में हुआ गठबंधन, दोनों ने रचाई शादी


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn &WhatsApp