Breaking News
अमेरिका के फीनिक्स में फाइटर जेट हुआ दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

गुरुवार को अमेरिका में सैन्य कॉन्ट्रैक्टर की ओर से संचालित एक फाइटर जेट फीनिक्स के बाहर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, हालांकि पायलट वक़्त पर सुरक्षित उससे बाहर निकल गया। इस हादसे में जमीन पर कोई हताहत नहीं हुआ है। यह जानकारी कॉन्ट्रैक्टर के एक प्रवक्ता और अमेरिकी वायु सेना के अधिकारियों ने दी है।

फ्रांस निर्मित मिराज एफ1 फाइटर जेट फीनिक्स पश्चिम में लगभग 30 मील (48 किलोमीटर) की दूरी पर बकेय के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ‘एयरबोर्न टैक्टिकल एडवांटेज कम्पनी’ के लिए विदेशी सैन्य बिक्री संबंधी मामलों के निदेशक जॉन रूप ने इस बात की पुष्टि है कि यह उनकी कम्पनी के विमानों में से एक था, जो क्रैश हो गया।

पायलट को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, हादसे में उसे मामूली चोटे आई हैं। रूप ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ ने कहा, ”पायलट की जान को किसी प्रकार का खतरा नहीं है और वह ठीक हैं।” कंपनी ने कहा कि विमान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे की वजह का पता लगाने के लिए जांचकर्ताओं के साथ मिलकर काम किया जाएगा।