फिल्मफेयर ने कंगना का अवॉर्ड नॉमिनेशन लिया वापस, अभिनेत्री ने दी प्रतिक्रिया

अभिनेत्री कंगना रनौत के ‘अवॉर्ड शो में आमंत्रित व नॉमिनेट करने को लेकर फिल्मफेयर पर मुकदमा करूंगी’ बयान के बाद फिल्मफेयर ने उनका अवॉर्ड नॉमिनेशन वापस ले लिया है।

कंगना के दुर्भावनापूर्ण बयान के बाद फिल्मफेयर अवॉर्ड ने जवाब में कहा है कि एक्ट्रेस को अवॉर्ड दिए जाने के बारे में या इवेंट में किसी परफॉर्मेंस के लिए नहीं कहा गया था।

मैगजीन ने वह मेसेज भी पब्लिश किया है जो कंगना को उनके नॉमिनेशन के लिए भेजा गया था। इस मेसेज में लिखा था, ‘हेलो कंगना, आपको फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में नॉमिनेशंस के लिए बधाई। यह खुशी की बात होगी कि आप वहां मौजूद रहें, कृपया 30 अगस्त को मुंबई के बीकेसी में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में अपनी उपस्थिति कन्फर्म करें। इससे आपकी सीट्स रिजर्व करने में मदद मिलेगी। कृपया अपने घर का पता हमें भेज दें ताकि हम आपको आमंत्रण भेज सकें।’

कंगना रनौत अब तक 5 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुकी हैं जिनमें से 2 अवॉर्ड फंक्शंस में वह मौजूद ही नहीं थीं।

फिल्मफेयर ने अपने मेसेज में यह भी साफ किया है कि वे तब भी नॉमिनी को अवॉर्ड देते हैं जबकि वह फंक्शन में न तो मौजूद हो और न ही कोई परफॉर्मेंस दे।