NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
छत्तीसगढ़ सीएम के पिता पर FIR, सीएम बोले- पिता भी कानून के ऊपर नहीं

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस एफआईआर दर्ज की है। रविवार को रायपुर पुलिस ने नंदकुमार बघेल पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ कथित विवादित बयान देने पर एफआईआर दर्ज की है। सीएम बघेल ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके पिता भी कानून के ऊपर नहीं है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि एक पुत्र के रूप में मैं अपने पिता जी का सम्मान करता हूँ लेकिन एक मुख्यमंत्री के रूप में उनकी किसी भी ऐसी गलती को अनदेखा नहीं किया जा सकता जो सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने वाली हो। हमारी सरकार में कोई भी कानून से ऊपर नहीं है फिर चाहे वो मुख्यमंत्री के पिता ही क्यों न हों।

क्या है पूरा मामला:

पिछले महीने उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नंदकुमार बघेल ने कहा था कि ब्राह्मण विदेशी हैं और यहां रहने लायक नहीं है। जिस तरह अंग्रेज यहां से गए, वो भी जाएंगे। ब्राह्मण या तो सुधर जाएं नहीं तो जाने के लिए तैयार रहें।

भूपेश बघेल के पिता ने ये भी कहा था कि ब्राह्मण हमें अछूत मानते हैं , हमारे सारे अधिकार छीन रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं भारत के सभी ग्रामीणों से आग्रह करता हूं कि ब्राह्मणों को अपने गांवों में प्रवेश न करने दें। मैं अन्य समुदाय से बात करूंगा ताकि हम उनका बहिष्कार कर सकें।

नंद कुमार बघेल के कथित विवादित बयान के बाद पूरे प्रदेश में ब्राह्मण समाज ने नाराजगी जताई थी। कई जिलों में बघेल का पुतला दहन किया गया और FIR दर्ज करने की मांग की गयी थी।