अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में विस्फोट के बाद लगी आग

पंजाब के अमृतसर में स्थित गुरु नानक देव अस्पताल में शनिवार दोपहर करीब 02:00 बजे ट्रांसफार्मर में धमाका होने के कारण भीषण आग लग गई। जानकारी के अनुसार ओपीडी ट्रांसफॉमर्स एक्स-रे यूनिट के पीछे रखा हुआ था। जिस कारण आग तेजी से फैलती चली गई और कुछ ही देर में त्वचा और कार्डियोलॉजी वार्ड को भी आग ने अपनी जद में ले लिया। एक कर्मचारी का स्कूटर भी आग की चपेट में आ गया।

बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी कि काफी दूरी से आग की लपटें और धुंआ दिखाई दे रहा था और आग ने इमारत को पूरी तरह से अपने लपेटों में ले लिया। अभी तक करीब 600 से ज्यादा लोगों को अस्पताल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

अग्नीशमन कि गाड़ियों ने मौके पर पहुँच कर आग पर काबू पा लिया है। वहीं इस हादसे में किसी के हताहत या घायल होने की खबर सामने नहीं आई है। आग लगने के कारण पूरे अस्पताल में धुआं फैल गया, जिस कारण मरीजों का धम घुटने लगा। इसके बाद सभी मरीजों को अस्पताल से बाहर सड़क पर लाया गया।

आपको बता दें कि जिस वक्त आग लगी इस दौरान ऑपरेशन थियेटर में डाक्टर मरीजों कि सर्जरी कर रहे थे। आगल लगने का कारण यह भी कहा जा रहा है कि ट्रांसफार्मर में करीब एक हजार लीटर तेल था, जिसने तेज गर्मी की वजह से आग पकड़ ली और आग के कारण ट्रांसफार्मर में धमाका हो गया। अस्पताल के अधिकारियों ने अस्पताल में विस्फोट की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि ओपीडी के पास लगे दो बिजली के ट्रांसफार्मर में विस्फोट हो गया, जिसमें आग लग गई।