Ghazipur landfill site Fire: गाजीपुर लैंडफिल साइट पर फिर लगी आग, क्या कर रही केजरीवाल सरकार?

Ghazipur landfill site Fire: गाजीपुर लैंडफिल साइट पर बुधवार शाम को अचानक भीषण आग लग गई। कूड़े के पहाड़ से ऊंची-ऊंची लपटे उठने लगी, तेज हवा के कारण आग तेजी से लैंडफिल के एक बड़े हिस्से में फैल गई।

सूचना मिलते ही दमकल की दस से अधिक गाड़ियां व निगम की टीमें मौके पर पहुंची। आग का धुआं लैंडफिल साइट के आसपास के क्षेत्रों के अलावा नोएडा तक फैल गया।

इससे पहले 28 मार्च को पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके के डंपिंग यार्ड में भीषण आग लग गई थी। इससे क्षेत्र और आसपास के इलाकों में धुएं का गुबार छा गया था।

पिछले साल अप्रैल में डीपीसीसी ने गाजीपुर लैंडफिल साइट पर आग लगने के बाद पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) पर 40 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था। लैंडफिल में आग लगने से क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर बिगड़ जाता है।

बार-बार आग लगने से निगम पर उठ रहे हैं सवाल

लैंडफिल पर पिछले एक महीने में यह तीसरी आग आग लगी है। गत 28 मार्च को सबसे पहले आग लगी थी, उस आग पर चार दिन में काबू पाया गया था। इसके बाद नौ अप्रैल को आग लगी थी, कुछ घंटे में उसपर काबू पा लिया गया था।

बार-बार आग लगने से निगम पर सवाल खड़े हो रहे हैं, जब भी आग लगती है उसपर जमकर सियासत होती है। लेकिन ऐसा कोई समाधान नहीं निकलता जिससे आग लगने पर कुछ ही देर में काबू पा लिया जाए।