NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
ओरेगन में लगी आग ने लिया विकराल रूप, एक दिन में 20 हजार एकड़ से ज्यादा भूमि को लिया अपनी चपेट में

पिछले कई दिनों से अमेरिकी राज्य ओरेगन के जंगल में लगी आग अब विकराल रूप लेकर तेजी से फैलती जा रही है। अग्निशमन अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि ओरेगन में आग ने 6 जुलाई से पहले थोड़ी कम थी लेकिन उसके बाद इसने विकराल रूप ले लिया। 6 जुलाई के बाद इसने 3 लाख एकड़ से अधिक भूमि को जलाकर खाक कर दिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैलिफोर्निया राज्य के उत्तर में महज 25 प्रतिशत हिस्से के ही आग पर काबू पाया जा सका है। वहीं अबतक आग ने 303,791 एकड़ भूमि को स्वाहा कर चुका है।

आग पर काबू पाने के लिए हेलीकॉप्टर से पानी बरसाने के साथ आग बुझाने वाले गैस छोड़े जा रहे हैं। और कई सारी कोशिशें की जा रही है। लेकिन इतनी कोशिश के बावजूद करीब 25 फीसदी आग पर ही काबू पाया जा सका। वहीं काफी तेज हवा, तूफान चल रही है और बिजली की गिरने की भी खबर है जिससे स्थिति काफी खतरनाक होने की भी आशंका जताई गई है।

बताया जा रहा है कि जंगल के पास काफी तेज हवा चलने के कारण आग पर काबू पाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आग काफी तेजी से फैल भी रही है। अग्निशमन अधिकारियों का कहना है कि जबतक वो एक हिस्से पर फैली आग को बुझा रहे हैं तबतक दूसरे हिस्से में आग फैल जा रही है।

अधिकारियों के अनुसार, 20 हजार एकड़ से ज्यादा क्षेत्र को इस आग सिर्फ एक दिन में अपनी चपेट में ले लिया, जिसे देखते हुए नेवादा सीमा पर मार्कलीविल के पास के छोटे से समुदाय को खाली करा लिया गया है। बता दें कि साल 2018 में इस तरह की आग लगी थी। उस समय एक फायर टोरनेडो आग बुझाने वाले पाइप को उड़ा ले गया था।