पश्चिम बंगाल के सरकारी अस्पताल के कोविड वार्ड में लगी आग, एक मरीज की दर्दनाक मौत

पश्चिम बंगाल के बर्दवान में एक दर्दनाक हादसे में कोरोना संक्रमित मरीज की अस्पताल में आग लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह घटना एक सरकारी अस्पताल में हुई है, यहां कोरोना का इलाज करवा रही 60 वर्षीय एक महिला की कोरोना वार्ड में आग लगने की वजह से मौत हो गई। इस हादसे में अन्य तीन मरीजों की जान बचा ली गई है। मामले की जांच के लिए अस्पताल प्रशासन ने पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।

अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार शनिवार को हुए इस हादसे में एक महिला की मौत की पुष्टि हो गई है। पीड़िता की पहचान बर्दवान जिले की निवासी संध्या रानी मंडल के रूप में हुई है। घटना की जांच के लिए अस्पताल प्रशासन ने पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। एक वरिष्ठ डॉक्टर के अनुसार आग तार की वजह से लगी हो सकती है क्योंकि सिर्फ एक बिस्तर जल गया था। उसी वार्ड में कोरोना का इलाज करवा रहे तीन अन्य मरीजों की जान बचा ली गई है। उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आई है।

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक और उपाध्यक्ष डॉ तपस घोष के अनुसार सुबह तक़रीबन 5 बजे वार्ड में आग लग गई। जनरल वार्ड में चार मरीज भर्ती थे। भले ही हम तीन मरीजों को बचा पाए, मगर एक मरीज ने दम तोड़ दिया। एक कोरोना संक्रमित मरीज के एक रिश्तेदार ने पहले आग की लपटों को देखा और अलर्ट अलार्म बजाया। अस्पताल के कर्मचारी तीन मरीजों को बचाने में कामियाब रहे और दमकल विभाग को भी सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड के घटना स्थल पर पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था।