अमेरिका के स्कूल में हुई फायरिंग, 18 बच्चों समेत 21 लोगों की मौत
अमेरिका में टेक्सास राज्य के उवाल्डे शहर से एक दिल दहला देने वाली ख़बर सामने आई है। यहां मंगलवार सुबह (स्थानीय समयानुसार) एक रॉब एलीमेन्ट्री स्कूल में 18 वर्षीय युवक ने गोलियाबारी कि घटना को अंजाम दिया। अब तक इस घटना में करीब 21 लोगों के मारे जाने की खबर है। इनमें 18 बच्चे और तीन वयस्क बताये जा रहे हैं। इसके अलावा इस घटना में लगभग 13 अन्य बच्चों, स्कूल के स्टाफ मेंबर्स और कुछ पुलिसवाले की भी घायल होने की ख़बर आई है।
वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान शूटर की मौत भी हो चुकी है। घायलों को एम्बुलेंस और बसों से अस्पताल पहुंचाया गया। इस घटना में एक 60 वर्षीय महिला भी गंभीर रूप से घायल हुई है, उसका इलाज जारी है। इसके अलावा अस्पताल में 10 साल की एक बच्ची की भी हालत गंभीर बताई जा रही है।
#UPDATE | An 18-year-old shooter shot and killed 14 students and 1 teacher. Shooter himself is deceased believably by responding officers: Texas Governor Greg Abbott said in a presser https://t.co/bM0EY8b3Y7 pic.twitter.com/PpRqcw9zBJ
— ANI (@ANI) May 24, 2022
टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट के मुताबिक, बंदूकधारी का नाम सल्वाडोर रामोस बताया गया है, जो टेक्सास का रहने वाला था। घटना के बाद अमेरिका में 4 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। जिस संदिग्ध को पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में मारा वो युवाल्डे हाईस्कूल का छात्र बताया जा रहा है।
बाइडन का राष्ट्र के नाम संबोधन
इस गोलीबारी की घटना के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि किसी भी हमलावर को छोड़ा नहीं जाएगा और अब बाते नहीं केवल कार्रवाई होगी। बाइडन ने मंगलवार को बंदूक रखने को लेकर कई नए प्रतिबंधों की भी घोषणा की है। उन्होंने भावुक अपील के साथ गन लाबी के खिलाफ एक अभियान छेड़ने की भी बात कही।
As a nation,we've to ask when in God's name are we going to stand up to gun lobby & do what needs to be done? Parents will never see their children again. So many crushed spirits…:US President Biden on shooting at an elementary school in Texas which killed 18 children, 3 adults pic.twitter.com/LYtUcsl7nj
— ANI (@ANI) May 25, 2022
बाइडने ने आगे कहा कि “मैं अब अमेरिका में हो रही इन सभी घटनाओं को देख कर थक चुका हूं, हमें अब इस पर कुछ एक्शन लेना होगा”। उन्होंने कहा कि हमें उन लोगों को बताने की जरूरत है जो इस तरह कानून के खिलाफ जाकर बंदूक उठाते हैं, हम इसे कभी माफ नहीं करेंगे। साथ ही राज्य के एक सीनेटर ने बताया कि इस घटना में अब तक करीब 19 छात्रों के मारे जाने कि खबर सामने आई है।
US flag shall be flown at half-staff at WH &upon all public buildings,at all military posts,naval stations, naval vessels of Federal Govt in Columbia& throughout US, until May 28 as mark of respect for victims of shooting at Robb Elementary School in Uvalde,Texas: President Biden
— ANI (@ANI) May 24, 2022
हिलेरी क्लिंटन ने जताया दुख
हिलेरी क्लिंटन ने टेक्सास में हुई गोलीबारी की घटना पर अपना बयान जारी कर कहा कि “इस घटना पर विचार और प्रार्थना पर्याप्त नहीं हैं। कुछ वर्षों में हम पीड़ा से भरी चीखों का देश बनते जा रहे हैं। हमें बस ऐसे कानून निर्माताओं की जरूरत है जो अमेरिका में बंदूक की हिंसा को रोकने के लिए तैयार हों”।
Thoughts and prayers are not enough.
After years of nothing else, we are becoming a nation of anguished screams.
We simply need legislators willing to stop the scourge of gun violence in America that is murdering our children.
— Hillary Clinton (@HillaryClinton) May 24, 2022
साल दर साल अमेरिका में बढ़ रहीं गोलीबारी की घटनाएं
आपको बता दें कि इस साल अमेरिका के 27 स्कूलों गके अन्दर गोलीबारी हो चुकी है। वहीं देशभर में गोलीबारी की 200 से ज्यादा घटनाएं सामने आ चुकी हैं। दैनिक भास्कर कि रिपोर्ट में छपे आर्टिकल के मुताबिक गन वायलेंस संग्रहालय (GVA) ने 2021 के आंकड़े जारी कर कहा कि अमेरिका में अस बीच गोलीबारी के 693 मामले सामने आए, 2020 में यह मामले 611 थे, जबकि 2019 में यही गोलीबारी की 417 घटनाएं हुई थीं। यह आंकड़ों बताते हैं कि अमेरिका में गोलीबारी के मामलों में हर साल बढ़ोत्तरी हो रही हैं।
आपको बता दें कि 23 साल पहले 20 अप्रैल, 1999 में भी अमेरिका के इतिहास में स्कूल के अन्दर गोलीबारी की दर्दनाक घटना हुई थी। जब हाईस्कूल में पढ़ने वाले दो छात्र अपने साथ राइफलें, पिस्तौलें और विस्फोटक लेकर स्कूल में आये थे और अंधाधुंध गोलियां चलाकर अपने करीब 12 सहपाठियों की जान ले ली थी। इस हमले में करीब 21 लोग घायल हुए थे।