अमेरिका में फ्रीडम डे परेड पर हुई फायरिंग, कई लोगों की मौत
अमेरिका के शिकागो में इलेनॉय राज्य के हाईलैंड पार्क में सोमवार यानी 4 जुलाई को फ्रीडम डे परेड के दौरान फायरिंग की घटना हुई। यह शिकागो का एक उपनगर है। इस हमले को लेकर पुलिस ने कहा कि गोलीबार के दौरान हमले में 6 लोगों की मौत हुई है, जबकि 31 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि हमलावर एक स्टोर की छत से अंधाधुंध गोलियां चला रहा था। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावर की तलाश में जुटी है।
https://twitter.com/KinaCollinsIL/status/1544123314410496000?s=20&t=SCthPLn_eHK-A60Mzs7gNA
Independence Day parade in Highland Park, Illinois, a northern suburb of Chicago, erupted in panic when shots were fired about 10 minutes after the parade kicked off, according to media reports. An active shooter has been spotted in Highland Park, IL: US media
— ANI (@ANI) July 4, 2022
परेड सोमवार सुबह 10 बजे शुरू हुई थी, इसे देखने और इसमें शामिल होने के लिए सैकड़ों लोग इकट्ठा हुए थे। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा- मैं इस निर्मम हिंसा से स्तब्ध हूं। अमेरिका में 4 जुलाई को स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जाता है। इस दौरान देशभर में जगह-जगह परेड का आयोजन किया जाता है। इसको लेकर इलिनोइस शहर के हाईलैंड पार्क में फ्रीडम डे परेड आयोजित की गई थी।
Jill and I are shocked by the senseless gun violence that has yet again brought grief to an American community this Independence Day. As always, we are grateful for the first responders and law enforcement on the scene.
I will not give up fighting the epidemic of gun violence.
— President Biden (@POTUS) July 4, 2022
बताई गई हमलावार की पहचान
हाईलैंड पार्क के सिक्योरिटी चीफ क्रिस ओ’नील के अनुसार पुलिस संदिग्ध हमलावर की तलाश कर रही है। नील के मुताबिक, हमलावर करीब 18 से 20 साल का एक युवक बताया जा रहा है। जिसका रंग गोरा है और बाल लंबे हैं। वह सफेद या नीले रंग की टी-शर्ट पहने हुए है। पुलिस को घटनास्थल से एक बदूंक भी मिली है। लोगों को घटनास्थल से दूर और घर के अंदर रहने को कहा गया है। पिछले साल भी फ्रीडम डे पर फायरिंग की घटना हुई थी, उसमें 19 जानें गई थीं।
US: Suspect in July 4 parade mass shooting near Chicago detained
Read @ANI Story | https://t.co/n0vPWrfZwD#IllinoisShooting #GunViolenceinUS #July4parade #Chicago pic.twitter.com/EqSOIiqvfi
— ANI Digital (@ani_digital) July 5, 2022
FBI की टाम तैनात
FBI शिकागो के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर तैनात कर दी गई है। डॉग स्क्वाड की टीम भी पहुंच गई है। हमलावर को पकड़ने के लिए पुलिस जुट गई है। हमलावर अभी पकड़ा नहीं गया हैं, लेकिन जल्द ही अपराधी हमारी गिरफ्त में होगा।
पहले भी हुई हैं फायरिंग की घटना
स्कूल में फायरिंग से 19 बच्चे की हो गई थी मौत
24 मई 2022 को टेक्सास प्रांत के एक स्कूल में फायरिंग हुई थी, इस घटना में करीब 19 बच्चों की मौत हो गई थी। हत्यारा उसी स्कूल का था। इस घटना में गोलीबारी के दौरान हत्यारे को पुलिस ने मार गिराया था।
फैक्ट्री में भी हुई थी फायरिंग
करीब एक महीने पहले अमेरिका के मैरीलैंड में दो लोगों ने एक मशीन फैक्ट्री में घुसकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। इस हमले में दो मजदूरों की मौत हो गई थी, जबकी 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा लिया था। घटना के बाद खुफिया एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने पूरे इलाके को घेराबंदी कर दी थी।