पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की पूर्व पत्नी की कार पर फायरिंग, कहा क्या यही है नया पाकिस्तान?

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान पर जानलेवा हमला हुआ है और उनकी कार पर अंधाधुंध फायरिंग की गई है। इस घटना तो तब अंजाम दिया गया जब वह एक शादी से देर रात अपने घर लौट रही थी, इसी दौरान रेहम की कार पर अचानक फायरिंग की गई। उन्होंने इस बात जानकारी खुद दी है। उन्होंने ट्वीट कर इमरान सरकार पर निशाना साधा है, इतना ही नहीं उन्होंने लिखा कि क्या यही नया पाकिस्तान है।

दरअसल, अपने ट्ववीट में उन्होंने सोमवार को लिखा कि, ‘अपने भतीजे की शादी से मैं रात को घर लौट रही थी, इसी दौरान दो लोगों ने बाइक से आकर मेरी कार पर फायरिंग की। उन्होंने मेरी गाड़ी को रोकने की कोशिश भी की, इस दौरान कार में सुरक्षाकर्मी और ड्राइवर भी मौजूद थे। क्या इमरान खान का नया पाकिस्तान यही है? लुटेरों, कायरों और लालची लोगों के देश में आपका स्वागत है।’

उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में लिखा कि एक आम पाकिस्तानी की तरह मैं भी पाकिस्तान में ही जीना और मरना चाहती हूं। चाहें मुझपर कायराना हमले हो या बीच सड़क पर कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई दी जाएं। इमरान सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। मैं पाकिस्तान के लिए गोली खाने को भी तैयार हूं। मुझे मौत या चोट से दर नही लगता, मगर मैं उन लोगों के लिए चिंतित हूं, जो मेरे लिए काम करते हैं। जानकारी बता दें कि ब्रिटिश पाकिस्तानी मूल की पत्रकार रेहम खान पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की दूसरी पत्नी थीं। शादी के एक साल के अंदर ही उनका तलाक हो गया था।।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


चुनाव से पहले डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने असदुद्दीन ओवैसी पर कसा तंज, बोले- “हैदराबादी बिरयानी…”