NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिल्ली में खुला पहला तितली पार्क, टूरिस्ट उठा पाएगी लाभ

दिल्ली में बहुत से घूमने के लिए सरकार द्वारा पार्क बने हुए है जहां आप अपने परिवार के साथ टाइम बिता सकते है। इसी को देखते हुए बहुत लंबे समय बाद दिल्ली में पहला तितली पार्क खोला गया है, जहां आपको बहुत प्रकार की तितलियाँ देखने को मिलेगी।

यह सिंघु बॉर्डर से एक किलोमीटर दूर मर्मुरपुर गांव में है जहां एक एकड़ जमीन इस पार्क के लिए है।

आपको बता दे कि यह काम उत्तरी ज़िले के उप वन संरक्षक विपुल पाण्डेय द्वारा किया गया है और उन्होंने बताया कि यह काम पिछले साल से चल रहा था जो अब पूरा हो चूका है। साथ ही उनका कहना है कि यह कार्य परियोजना विभाग द्वारा सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में से एक है।

इस पार्क में आपको सिर्फ तितलियाँ ही नहीं दिखेगी बल्कि जीवन के बारे में भी प्रेरणा मिलेगी। ऐसे में तितलियों कि बात करे तो वहा 10 से भी ज्यादा तितलियों कि प्रजाति देखने को मिलेगी।

तितली पार्क को दर्शाते हुए वहा एक रंग बिरंगी तितली का बड़ा आकार भी देखने को मिलेगा और साथ ही लोगो के लिए सेल्फी पॉइंट भी बनवाए गए है जिससे लोग आकर्षित हुए। वहा खूबसूरत नर्सरी कि भी जगह है जहां तुलसी, आंवला, पीपल, अर्जुन, इमली, बहेड़ा समेत अन्य पौधे देखने को मिलेंगे।