US में मिला ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला केस, टीके की दोनों डोज ले चुका है मरीज

अमेरिका ने बुधवार को देश में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मामला मिलने की पुष्टि की है। अमेरिका के कैलिफॉर्निया में यह पहला केस मिला है। चिंता की बात यह है कि कोरोना के नए वैरिएंट की पुष्टि दक्षिण अफ्रीका से आए उस यात्री में हुई है, जिसने टीके की दोनों डोज ले ली थी। हालांकि, इस शख्स में संक्रमण के हल्के लक्षण पाए गए हैं।

सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) की ओर से जारी बयान के अनुसार, कोरोना संक्रमित व्यक्ति 22 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से लौटा था और अभी तक जो लोग उसके निकट संपर्क में आए थे वे जांच में निगेटिव पाए गए हैं।

मीडिया से बातचीत के दौरान अमेरिका के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी एंथनी फॉची ने बताया कि 29 नवंबर को यह मरीज कोविड संक्रमित पाया गया था। उन्होंने कहा, ‘हमें अच्छा लग रहा है कि मरीज में न सिर्फ हल्के लक्षण हैं, बल्कि जो लक्षण दिख रहे थे उनमें भी सुधार है।’ हालांकि, उन्होंने नए वैरिएंट को लेकर चेताते हुए यह भी कहा कि जब तक इसपर अधिक जानकारी नहीं मिलती, कुछ भी कहना मुश्किल है।

नए वैरिएंट से संक्रमित कोविड टीके की दोनों डोज ले चुका है। ऐसे में फॉची ने बूस्टर डोज को एक बेहतर विकल्प बताया। उन्होंने कहा कि इससे टीका लेने वाले के बॉडी में एंटीबॉडीज बढ़ेंगी ही और कुछ तो कोरोना के इस नए वैरिएंट्स से भी लड़ने में भी कामयाब हो सकती हैं।

उन्होंने कहा की, ‘हमारा अनुभव डेल्टा वैरिएंट के साथ यह बताता है कि वैक्सीन विशेष रूप से इस वैरिएंट से लड़ने के लिए नहीं बनी थी, लेकिन जब आपके बॉडी में सही मात्रा में एंटीबॉडीज होती हैं, तो यह किसी भी प्रकार के वैरिएंट से लड़ने में वह काम आती हैं।’ हालांकि, पूरी तरह से वास्तविक स्थिति को समझने के लिए फॉची ने कुछ समय मांगा।