पहले दिन का खेल खत्म, भारत ने बनाए एक विकेट खोकर 36 रन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन भारत का दबदबा रहा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए, और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी महज़ 195 रनों पर ही सिमट कर रह गई। भारत की तरफ से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 4 और ऑफ़ स्पिनर आर. आश्विन ने 3 विकेट लिए।
दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने मयंक अग्रवाल को खोकर 36 रन बना लिए हैं।