NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
यूपी में लगभग डेढ़ करोड़ लोगों को दी गई वैक्सीन की पहली डोज: मुख्य स्वास्थ्य सचिव

यूपी में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप लगातार कम होता जा रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्य स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया है कि पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 2,287 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 7,902 लोग डिस्चार्ज हुए। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 46,201 रह गई है। रिकवरी 96.1% हो गई है। वहीं 24 घंटे में 157 कोविड मरीजों की मृत्यु हुई है।

अब तक 1,42,43,355 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है। 34,24,355 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी गई। अब तक कुल मिलाकर 1,76,66,710 डोज़ लगाई जा चुकी है। 18 से 45 साल के 18,22,374 लोगों को पहली डोज़ लगाई जा चुकी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक जून से बाजार आदि खोलने तथा सरकारी व निजी दफ्तरों को भी सीमित संख्या में कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ खोलने का आदेश जारी किया जा सकता है। इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में टीम-9 की बैठक चल रही है। इस बैठक का परिणाम देर शाम तक आने वाला है।