Mirzapur Season 3 की पहली झलक आई सामने, ‘फैंस ने कहा बस यही देखने के लिए जिंदा हूं’
आज कल ओटीटी का चलन जोरो पर है आए दिन एक से बड़े एक फिल्म ,वेब सीरीज ने ओटीटी को लोगों के बीच बेहद पॅापुलर कर दिया है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि लोग ओटीटी पर ज्यादातर वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं। ऐसे बहुत सारे वेब सीरीज हैं जिसकी वजह से लोगों ने ओटीटी का रूख किया और आज एंटरटेनमेंट के लिए ओटीटी का इस्तेमाल करते हैं। ओटीटी की सफलतम वेब सीरीज की बात की जाए तो इस फेहरिस्त में ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) का नाम जरूर आता है। अब तक इस वेब सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं और दोनों सीजन को फैंस का भरपूर प्यार मिला है। फैंस के लिए खुशखबरी है कि जल्द ही इस वेब सीरीज का तीसरा सीजन देखने को मिल सकता है। दरअसल इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है।
#MirzapurSeason3 shooting begins at madh Island.
Here is some on set pics @TripathiiPankaj@alifazal9 pic.twitter.com/egWxEIJRLK
— NIHAL KHAN (@Nihalkhan_) June 29, 2022
बता दें मिर्जापुर (Mirzapur) की बीना त्रिपाठी यानी रसिका दुग्गल ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में‘मिर्जापुर सीजन 3 ’का सेट दिख रहा हैं। रसिका शूट के लए तैयार हो रही हैं साथ ही साथ वीडियो में कुछ वैनिटी वैन भी दिख रहे हैं जिन पर नाम लिखे हैं। यह नाम कोई और नहीं बल्कि मिर्जापुर के कैरेक्टर्स के नाम हैं। इस वीडियो में रसिका कहती हुई नजर आ रही हैं- ‘Back to the grind #Mirzapur3’
https://www.instagram.com/reel/CfvOURjl-FX/?utm_source=ig_web_copy_link
आपको बता दें रसिका दुग्गल इस वेब सीरीज में बीना त्रिपाठी का रोल निभा रही हैं, जो पंकज त्रिपाठी यानी कालीन भैया की दूसरी पत्नी बनी हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं है की रसिका फैंस को अपनी एक्टींग से घायल करने में सफल रहीं हैं, इससे साफ है कि वेब सीरीज में रसिका के कैरेक्टर को खूब पसंद किया जाता है। अब फैंस रसिका के कैरेक्टर के साथ-साथ इस सीरीज को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/Cc72tUJLwBM/?utm_source=ig_web_copy_link
फैंस ने भी इस वीडियो पर कमेंट कर मिर्जापुर 3 के लिए अपने उत्साह को जाहिर किया है एक यूजर ने लिखा ‘गजब बीना जी’ तो दूसरे ने लिखा ‘तैयार रहे क्यों नहीं कहा?’ एक यूजर ने तो ये तक लिख डाला बस ‘यही देखने के लिए ज़िंदा है मैडम….इंतज़ार रहेगा’ इससे इस बत की अंदाजा लगाना आसान है कि फैंस इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब जब मिर्जापुर 3 की शूटिंग शूरू हो गई है तो देखना दिलचस्प होगा कि फैंस का इंतजार कब खतम होता है।
https://www.instagram.com/p/CSQwkIji0Zu/?utm_source=ig_web_copy_link
गौरतलब है कि इस वेब सीरीज का पहला सीजन 2018 में आया था, जिसे दर्शकों से खूब प्यार मिला। इसके बाद ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) वेब सीरीज का दूसरा सीजन 2020 में रिलीज हुआ था, जो देश में सबसे ज्यादा दे लिखे जाने वाले वेब सीरीज में से एक बन गया था। फैंस को अब बेसब्री से इसके तीसरे सीजन का इंतजार है।
https://www.instagram.com/p/CHuxVfLlIPA/?utm_source=ig_web_copy_link